guna-bike-showroom-sealed-75-jails-sent-to-open-prison-42-cut-challan
guna-bike-showroom-sealed-75-jails-sent-to-open-prison-42-cut-challan

गुना: बाइक शोरूम सील, 75 को भेजा खुली जेल, 42 के काटे चालान

गुना,07 मई (हि.स.) । शहर में शोरूम संचालक से लेकर आम जनता हर रोज कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करती नजर आ रही है। हालात यह है कि बाइक शोरूम शोरूम के भीतर शुक्रवार की दोपहर नौ कर्मचारी काम कर रहे थे। नपा की टीम मौके पर पहुंची उसने शोरूम को सील कर दिया। उधर शहर की सडक़ों पर कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए 75 लोग पाए गए। इस दौरान उन लोगों को पुलिस ने अस्थाई जेल मे भेज दिया। इस दौरान अस्थाई जेल में बंद लोगों को नपा की टीम ने नाश्ता भी कराया। शहर में बिना काम के बाजार में घूम रहे 42 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जनता कर्फ्यू के दौरान शहर में सख्ती से पालन कराने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए है। उसीके तहत जय स्तंभ पर भारी पुलिस बल और नपा की टीम मौजूद थी। सुबह 10 बजे तक 45 युवकों को खुली जेल पुलिस वाहन के द्वारा भेजा गया। सबसे अहम बात तो यह है कि जिले में संक्रमण का खतरा बताया जा रहा है, लेकिन उसके बाद भी लोग मास्क के बिना ही घूमते मिले। जिनके खिलाफ अर्थदंड की कार्रवाई की गई। सीएमओ तेज सिंह यादव ने बताया कि नपा की 6 टीमों ने अलग-अलग जगहों पर चालानी कार्रवाई की है। साहब हम बेटी की शादी का सामान खरीदने आए थे शहर के जय स्तंभ पर दो युवक घूम रहे थे, तभी पुलिस ने उनसे पूछा कि आप लोग बाजार में क्यों घूम रहे है। युवकों ने तपाक से जवाब दिया कि वह अपनी बेटी की शादी के लिए सामान खरीदने के लिए आए थे। इस बात पर पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि शहर में जनता कर्फ्यू लगा हुआ है, दुकाने बंद है, तो ऐसे में वह सामान कहा से खरीदेंगे। पुलिस और राजस्व की टीम ने दोनों युवकों को खुली जेल में भेज दिया। नपा प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को अगर सुबह 11 बजे के बाद हाथठेले वाले बाजार में दिखाई देते हैं तो उनके खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस संबंध में मुनादी भी कराई है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in