government-will-compensate-for-crop-damage-caused-by-fire-agriculture-minister-patel
government-will-compensate-for-crop-damage-caused-by-fire-agriculture-minister-patel

आग से हुई फसल-क्षति की भरपाई करेगी सरकारः कृषि मंत्री पटेल

भोपाल, 31 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि सरकार आग से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के रूप में किसानों को आरबीसी-6 (4) में राहत राशि उपलब्ध करायेगी। उन्होंने विगत दिनों कुछ जिलों में आग लगने से हुई फसल-क्षति के सर्वे कराने के निर्देश भी दे दिये हैं। कृषि मंत्री पटेल ने बुधवार को ग्राम उंदराखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि होशंगाबाद के ग्राम बुधवाड़ा से उंदराखेड़ी तक के मार्ग का उन्नयन 4 करोड़ 50 लाख रुपये से किया जायेगा। यह राशि मण्डी निधि से व्यय की जायेगी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद उदय प्रताप सिंह, सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह सहित माया नारोलिया, शिव चौबे, गिरजाशंकर एवं अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in