government-to-issue-white-paper-on-availability-of-oxygen-remedisvir-in-mp-surendra-chaudhary
government-to-issue-white-paper-on-availability-of-oxygen-remedisvir-in-mp-surendra-chaudhary

मप्र में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर की उपलब्धता पर श्वेत पत्र जारी करें शासन-प्रशासन: सुरेन्द्र चौधरी

भोपाल, 08 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने सागर सहित खरगौन और उज्जैन में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौत की घटनाओं पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि शिवराज सरकार प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ ही दवा और बेड की पर्याप्त उपलब्धता कराने में फिसड्डी साबित हुई है। जिसके चलते सागर और खरगौन में मरीजों को अपनी जान गवाना पड़ी है और अन्य मरीजों में भय का वातावरण बना हुआ है। पूर्व मंत्री ने गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा कि शिवराज सिंह प्रदेश वासियों को पहले यह बताएं कि उनके 24 घंटे के स्वास्थ्य सत्याग्रह से प्रदेश का क्या भला हुआ और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं में क्या सुधार हुआ साथ ही आपकी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर क्या योजना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मौजूदा हालात में आवश्यकता है लोगों की जान बचाने की और प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की ना की प्रदेशवासियों को गुमराह करने की। पूर्व मंत्री चौधरी ने शासन-प्रशासन से प्रदेश में आक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन आदि की उपलब्धता पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in