government-money-deposited-in-seven-bank-branches-will-be-transferred-to-other-banks
government-money-deposited-in-seven-bank-branches-will-be-transferred-to-other-banks

सात बैंक शाखाओं में जमा शासकीय राशि अन्य बैंकों को होगी स्थानांतरित

अनूपपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्र एवं राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के हितग्राहियों को ऋण वितरण में उदासीनता बरतने वाले सात बैंकों में जमा शासकीय धन राशि अन्य बैंकों को हस्तांतरित करने के आदेश सोमवार को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने दिया। बैंकों में सर्वाधिक बैंक शाखाएं भारतीय स्टेट बैंक की हैं। जिसमें पुष्पराजगढ़, आमाडांड़, जमुना कालरी, करपा, जैतहरी, बिजुरी एवं अनूपपुर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिजुरी एवं बैंक ऑफ इंडिया की अनूपपुर शाखा सम्मिलित है। इन बैंक शाखाओं को उपर्युक्त योजनाओं में हितग्राहियों को ऋण राशि बांटने के कई बार निर्देश दिए गए थे। किन्तु बैंकों ने अबतक सक्रियता नहीं दिखाई। जिससे इन बैंक शाखाओं में जमा शासकीय धन राशि को उन बैंक शाखाओं में हस्तांतरित किया जाएगा, जो शासकीय योजनाओं में ऋण राशि वितरण करने में प्रशासन को पूर्ण सहयोग देती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in