
गोरखपुर ओखा गोरखपुर त्योहार स्पेशल ट्रेन के फेरों में विस्तार रतलाम,24 मार्च (हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्या 05045/05046 गोरखपुर ओखा गोरखपुर त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस के फेरों में विस्तार किया गया है। रेलवे ने यह सुविधा होली के त्योहार को देखते हुए दी है। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि गाडियों में यात्रियों की भीड़ एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर परिरचालित की जाने वाली गाड़ी संख्या 05045/05046 गोरखपुर ओखा गोरखपुर त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस के फेरों में विस्तार किया गया है। गाड़ी संख्या 05045 गोरखपुर ओखा स्पेशल एक्सप्रेस 24 जून तक तथा गाड़ी संख्या 05046 ओखा गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 27 जून तक चलेगी। गाड़ी के आगमन/प्रस्थान समय, बारंबारता एवं फेरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हिंदुस्थान समाचार/ शरद जोशी