good-news-2-thousand-31-infected-have-won-battle-with-corona-70-f
good-news-2-thousand-31-infected-have-won-battle-with-corona-70-f

खुशखबरी : 2 हजार 31 संक्रमित जीत चुके है कोरोना से जंग, 70 फ

18/04/2021 खुशखबरी : जिले में 2 हजार 31 संक्रमित जीत चुके हैं कोरोना से जंग, 70 फीसद से ज्यादा हो रहे स्वस्थ गुना 18 अप्रैल (हि.स.) । कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच एक खुशखबरी यह है कि अब तक 2 हजार 31 संक्रमित कोरोना से जंग जीत चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग खुद यह मानता है कि संक्रमितों से ज्यादा माने इस आंकड़े के हैं, जो कुल संक्रमितों के 70 फीसद से ज्यादा है। स्वस्थ हुए संक्रमितों में से कुछ तो ऐसे हैं, जो स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही अपने हौंसले और हिम्मत से मौत की दहलीज छूंकर वापस लौटे हैं। मसलन इन लोगों में संक्रमण काफी फैल चुका था। फिर भी इन्होने हिम्मत नहीं हारी। जिले में औसतन 40 से 45 मरीज रोज स्वस्थ हो रहे हैं। एक और अच्छी खबर यह है कि इस आपदा में लोग बड़ी संख्या में मदद के लिए भी आगे आ रहे है। टीकाकरण के साथ ही तमाम तरह का सहयोग यह लोग कर रहे हैं। एक तरह से महामारी के इस दौर में यह लोग मसीहा के रुप में सामने आए हैं। 2870 संक्रमित, 2031 स्वस्थ स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 2870 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 2031 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले की स्वस्थ दर 70.7 फीसद है। कोरोना से 34 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है, वहीं जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 169 मरीज भर्ती हैं। होम आइसोलेट मरीजों की संख्या 636 है। सार्थक लाइट एप का 2 हजार 67 लोग उपयोग कर रहे हैं। इसमें कुल संदिग्ध नागरिकों की संख्या 4454 है। वर्तमान में जिले में 805 सक्रिय प्रकरण है। जिला पंचायत में कंट्रोल रूम स्थापित - जिला पंचायत में कोविड महामारी से संबंधित जानकारी एकत्रिकरण तथा अन्य गतिविधियों के लिए जिला पंचायत में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। परियोजना अधिकारी आरडी चौबे 8817130980 इसके प्रभारी होंगे। इनके सहयोग के लिए सहायक परियोजना अधिकारी और डाटा एन्ट्री ऑपरेटर्स को लगाया गया है। 23 चैक पोस्ट स्थापित कर 6-6 विशेष पुलिस अधिकारी तैनात - बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए एक बार फिर नाकाबंदी की जाने लगी है। जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी की गई है। यहां पुलिस बल भी तैनात किया गया है। जो हर आने-जाने वाले से सख्ती से पूछताछ कर रहे है। गुना सीमा क्षेत्रांतर्गत 23 पुलिस नाके बनाए हैं। प्रत्येक नाके पर 6-6 विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। जो सीमा नाके बनाए गए हैं उनमें राजस्थान मार्ग, राजपुरा, मुसलपुरा तिराहा, हमीरपुर, पार्वती पुल, लक्ष्मणपुरा, कुंभराज, बडागांव, मृगवास, आंकखेडी तिराहा, जामुनिया जागीर, गौमुख, फतेहपुर, चांचौडा, उमरथाना, आरोन, हिनौतिया, मुहासा, चांचौडा में पखरियापुरा, मुरेरी, अगरपुरा, सुठालिया रोड, लटेरी बायपास, मधुसूदनगढ, बांसखेड़ी, म्याना में चौकी अटलपुरा, केंट में पगारा, कोतवाली गुना में होटल प्रेमगीन, बीजी रोड, केंट में दो खंबा, एरोड्रम तिराहा तथा कुशमोदा बायपास स्थान शामिल है। कंटेनमेंट क्षेत्र से बाहर आने पर एफआइआर कोरोना की रोकथाम के लिए विभिन्न स्थानों पर पॉजिटिव कोरोना केस आने पर कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं। क्वारेंटीन जोन तोडक़र बाहर आने वाले व्यक्ति के विरूद्ध गुना थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जाता है कि गौरव पुत्र रामनाथ शर्मा निवासी खेजरा रोड गुलाबगंज कैंट गुना के कोविड पॉजिटिव आने पर क्वारेंटीन जोन घर के पास जाली लगाकर बनाया गया था। कोविड पॉजिटिव व्यक्ति द्वारा कंटेनमेंट तोडक़र जाली काटकर बिना सक्षम स्वीकृति के बाहर निकले और शहर का भ्रमण करने लगे। एसडीएम सुश्री अंकिता जैन द्वारा इसे कोविड-19 महामारी पर उल्लंघन मानते हुए धारा 188 भारतीय दण्ड विधान कायम कर एफआईआर दर्ज की गई। सिण्डोस्कर को बनाया ऑक्सीजन व्यवस्था प्रभारी - डिप्टी कलेक्टर आरबी.सिण्डोस्कर को ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी बनाया है। इनके सहयोग के लिए राधेश्याम वट्टी औषधी निरीक्षक तथा मंडी सचिव उदयभान चतुर्वेदी को लगाया गया है। शहर के शासकीय एवं निजी अस्पतालों में बडी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज उपचाररत हैं। इन अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित बनी रहे, इसके लिए यह व्यवस्था की गई है। 341 मुसाफिरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई - कोरोना की रोकथाम के लिए स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों का पंजीयन तथा थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डीएस जादौन के नेतृत्व में सहायक संचालक आरबी गोयल बूथ बनाकर स्टेशन पर डटे हुए हैं। 341 यात्रियों का पंजीयन कर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in