gokul-mahotsav-starts-today-in-agar-malwa-free-veterinary-camps-in-all-villages
gokul-mahotsav-starts-today-in-agar-malwa-free-veterinary-camps-in-all-villages

आगर-मालवा में गोकुल महोत्सव आज से शुरू, सभी ग्रामों में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर

आगर-मालवा, 03 अप्रैल (हि.स.)। गोकुल महोत्सव अन्तर्गत मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के समस्त ग्रामों में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविरों का शनिवार से प्रारंभ हो गया है जोकि 30 अप्रैल तक चलेंगे । इस दौरान शिविर पशु उपचार एवं लघु शल्य क्रिया, टीकाकरण, बधियाकरण, बांझ पशु उपचार, कृत्रिम गर्भाधान, औषधी वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही पशुपालकों को शिविर में पशु बीमा एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उप संचालक पशुपालन डॉ. एसव्ही कोसरवार ने आगर-मालवा जिले के चारों विकासखण्डों के सभी गांवों में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाने हेतु ग्राम पंचायतवार शिविर की निर्धारित दिनांक की जानकारी देते हुए बताया कि ये शिविर पूरे एक माह तक प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित किए जाएंगे । तीन अप्रैल को आगर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत महुडिया, आमला आगर, सेमली, पांचारूण्डी, पचोरा, राजाखेड़ी कुम्हार में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार बड़ौद विकास खण्ड में महुडिया, टोकड़ा, चिपिया, सुसनेर विकास खण्ड में बामनियाखेड़ी, नाहरखेड़ा, श्रीपतपुरा, डोंगरगांव में तथा नलखेड़ा विकास खण्ड में गोन्दलमउ, चांपाखेड़ा, पडाना, इकलेरा ग्राम पंचायत में आयोजित किया जाएगा। पांच अप्रैल को आगर विकास खण्ड के सालरी, निपानिया बैजनाथ, सामगीमाना, घानीखेड़ी, बडौद विकासखण्ड के बापचा बड़ौद, आम्बा बड़ौद, कांगनीखेड़ा, सुसनेर विकास खण्ड के ग्राम छापरिया, खेरिया, सुसनेर साल्याखेड़ी तथा नलखेड़ा विकास खण्ड के ग्राम सिया, कुषलपुरा, गुर्जरखेड़ी, लटुरी गेहलोत में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। छह को जमूनिया बड़ौद, बहका, रापड़ी, परसूलियाकलां, अन्तरालिया, रावली, देवली में सात को ढाबला आंजना, ककडेल, छायन, धारूखेड़ी, सिरपोई, खेरियासोयत । आठ अप्रैल को राधोगड़, हड़ाई मथुराखेड़ी, नान्याखेड़ी अहीर, रामाखेड़ी, झलारा, हरनावदा माना, पायली, कंवराखेडद्वी लाडोन, लटूरीउमठ, धन्धेड़ा, सेमलखेड़ी, पिपलोनखुर्द, सोनचिड़ी, हरगनखेड़ी, चकबड़ाबीड़, जहांगीरपुरा, उंचवास, जयसिहंपुरा जाख, गुण्डलावदा, सोयतखुर्द गुराड़ियाखाती टिकोन, लोलकी लालूखेड़ी में यह शिविर लगेंगे। आगे के दिवसों में 10 को बरगड़ी, बरखेड़ी, भदवासा, 12 अप्रैल को जमूनिया, भादवा, खांकरी, पचेटी लोटियाकिषना, बर्डा-बरखेड़ा, मारूबर्डिया, गैलाना,कायरा,कण्ठालिया का खेड़ा, धरोला, कोठड़ी, सुईगांव, रीछी में और 15 को घुरासिया, बाजना का खेड़ा, फतेहपुर मेंडकी, चान्दनगांव, गुराड़ियाबड़ौद, रारंगाखेड़ी, खजूरी, खेराना, लोहारिया, मोल्याखेड़ी, हिरणखेड़ी, पिलवास, छारडा में 16 अप्रैल को जैतपुरा, गाता, रणायरा राठौर, थड़ौदा, लोधाखेड़ी, मंगवालिया, कछालिया गणेशपुरा, मगीशपुर, करकड़िया सोयत गोठड़ा, ताकला, खेलागांव, टोलक्याखेड़ी, 17 को खजूरीबड़ौद, पीपलियाघाटा, गुडभेली आगर, 18 को शिवगढ़, बटावदा, रामपुर भैण्डवास, खीमाखेड़ी खेड़ानरेला ,गंगापुर, बीजानगरी, बड़िया, मैना, देहरियासोयत, ढाबलासोनगरा, बेरछाखेड़ी, कोहड़िया, मनासा, लाडवन, चाचाखेड़ी, मलवासा, गून्दीकलां, आसान्घ्या, पीपलियाचाचा, ढाबलोसोन्धिया, पालडा, पीपलियानानकार, दीवानखेडद्वी, भण्डावत, पनाला, दमदम, पचलाना में यह शिविर होंगे । इसी प्रकार से 22 अप्रैल को सूतड़ा, सनावदा, झलारा आगर, सुमराखेड़ी मदकोटा, करनालिया, कुलमड़, देहरियासुसनेर, सेमली, कोठड़ा, गोयल, करकड़िया में, 23 को गरबडा, विनायगा आगर, लाला, श्यामपुरा, कलारिया, अमरकोट, 24 को परसूखेड़ी, मालीखेड़ी, कसाई देहरिया, बिजनाखेड़ी, सिंगलिया, उमरपुर, देवली आगर, बोरखेड़ी कांवल, मालनवासा, खेजड़ाखेड़ी, कचनारिया, पीपलियासेत,धान्याखेड़ी, बायगांव, 26 को आवर, चिकली गोयल, सुदवास, कांकरिया, झौण्टा, ननोरा, लोधाखेड़ी, मेहतपुर, लालाखेड़ी भेंसौदा, सेमली, 27 को ठीकरिया, ढाबलापिपलोन, दाबड़िया, गिरोली, 28 को निपानिया हनुमान, खेरिया,रोझानी, 29 को कूबड़ियाखेड़ी, भीमाखेड़ी, जामली तथा 30 अप्रैल को लालाखेड़ी, खन्दवास, फतेहगढ़ में यह शिविर लगाए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in