given-the-circumstances-of-corona-take-it-seriously-malay-srivastava
given-the-circumstances-of-corona-take-it-seriously-malay-srivastava

कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए इसे गंभीरता से लें: मलय श्रीवास्तव

मुरैना, 04 अप्रैल (हि.स.)। जिले में लगातार कोरोना के मामले निकल रहे हैं। भविष्य की चुनौतियों को स्वीकार करते हुये हमें बेहतर पुख्ता इंतजाम करने होंगे। यह निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुरैना जिले के प्रभारी सचिव मलय श्रीवास्तव ने दिये। वे रविवार को जिले में कोरोना की तैयारियों को लेकर समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर चंबल कमिश्नर आशीष सक्सेना, आईजी चंबल रेंज मनोज शर्मा, जिलाधीश बी कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोशन कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया, नगर निगम कमिश्नर अमरसत्य गुप्ता, जिले के समस्त एसडीएम, कोरोना से जुडे संबंधित अधिकारी और सीएमएचओ, सिविल सर्जन, बीएमओ एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अतिरिक्त मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना के मामले लगातार जंप लगा रहे हैं, इसलिये अभी तक जिले में 350 कोविड के टेस्ट किये जा रहे थे उन्हें अब बढाकर प्रतिदिन 500 टेस्ट कराये जायें। उन्होंने कहा कि विशेषकर अंबाह और मुरैना में कोविड के मरीज निकल रहे हैं। इसलिये बाहर से आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जाये । जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हें चिन्हित करें और होम क्वारंटाइन भी करें। जिले में अभी 150 बेड उपलब्ध हैं, इसके अलावा नवीन हास्पीटल भवन में 200 बेड तैयार कराये जायें। श्रीवास्तव ने निर्देश दिये कि मुरैना शहर में 11 प्रायवेट हॉस्पीटल ऐसे हैं जिनमें शासन द्वारा 400 लोगों को रखने की अनुमति का प्रदान है। उन हॉस्पीटलों को चिन्हित कर उनमें 50 प्रतिशत यानी 200 बेड ऐसे चिन्हित कर लें जहां इलाज कराने की सुविधा दिलाई जाये। उन्होंने कहा कि जिले में मॉनीटरिंग के लिये पर्याप्त स्टाफ होना चाहिये इसके लिये पिछले कोविड काल में 18 लोगों को रखा गया था। उनको भी रखने का प्रस्ताव मुझे पुन: उपलब्ध करायें। जिले में पर्याप्त ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में 12 इंसीडेंट कमाण्डर टीम गठित की गई हैं। उन टीमों को निर्देशित करें कि जिनके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति कोविड का पाया जाता है उस व्यक्ति के घर पर पर्चा चस्पा करायें और क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है उसे कोविड टेस्ट कराने के लिये मार्गदर्शन दें। जिले में फीवर क्लीनिक सभी चालू किये जायें। भविष्य की चुनौती को देखते हुये किसी भी कार्य में कोताही न बरतें। रेलवे स्टेशन, बसस्टेण्ड, मार्केट आदि स्थानों पर बडे बडे होर्डिंग आदि लगवायें जिसमें मेरा मास्क मेरी सुरक्षा इस प्रकार के नारे आदि लिखवायें। अनुभाग स्तर पर, थाना स्तर पर, पंचायत स्तर पर, रोको टोको अभियान चलाये तथा लापरवाह लोगों पर जुर्माना भी करें। उन्होंने कहा कि 60 से उपर लोगों में वैक्सीन का आंकडा बहुत कम है इस आंकडे को लक्ष्य के अनुरूप शीघ्र पूरा करें। वैक्सीन लगवाने के लिये सबको प्रेरित करें। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in