girls-won-gold-medals-in-gold-medals-209-gold-medals-initiation-given-to-3582
girls-won-gold-medals-in-gold-medals-209-gold-medals-initiation-given-to-3582

स्वर्ण पदकों में लड़कियों ने मारी बाजी 209 को स्वर्ण पदक, 3582 को दी गई दीक्षा

इंगांराजवि में तृतीय दीक्षांत समारोह में दीक्षार्थियों को बेबीनार माध्यम से दी गई दीक्षा अनूपपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में तृतीय दीक्षांत समारोह सोमवार को मुख्य अतिथि भारत सरकार के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बेबीनार के माध्यम से जुड़े। इस दौरान कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय की संक्षिप्त जानकारी दी। कुलपति ने कहा कि वर्ष 2007 में स्थापित है विश्वविद्यालय ज्ञान, विज्ञान, अनुसंधान एवं सामाजिक सांस्कृतिक क्षेत्र में अपने योग्य शिक्षकों कर्मठ कर्मचारियों एवं ऊर्जावान विद्याॢथयों के कारण राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विदित है। विश्वविद्यालय के 12 संकायों के अंतर्गत 32 विभाग कार्य कर रहे हैं। जिनमें 29 स्नातक 35 स्नातकोत्तर और 31 पीएचडी कार्यक्रम चलाए जाते हैं। विष्वविद्यालय की विशिष्टता का आकलन इस तथ्य के आधार पर किया जा सकता है कि इसके कुल छात्रों की संख्या का 72 प्रतिशत समाज के कमजोर वर्ग से आते है। जिसमें अनुसूचित जनजाति के विद्याॢथयों की संख्या 30 प्रतिशत अनुसूचित जाति की 15 अन्य पिछड़े वर्गों की 10 तथा आर्थिक दृष्टि से पिछड़े वर्ग की संख्या 1 प्रतिशत है। सामान्य श्रेणी के विद्याॢथयों की कुल संख्या 28 प्रतिशत है। लड़कियों की शिक्षा के बढ़ते अनुपात को दर्शाती है। जिसमें 42 प्रतिशत लड़कियां शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। 32 विभागों में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर परंपरागत पाठ्यक्रम के साथ-साथ व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को भी प्रोत्साहन दे रहा है। इस क्षेत्र की भौगोलिक, जनजातीय तथा जैविक बहुलता को देखते हुए तथा राष्ट्रीय षिक्षा नीति में निहित इन प्रकरणों को महत्व देने की दृष्टि के अंतगर्त विश्वविद्यालय अपने शिक्षण एवं शोध के माध्यम से पूरे क्षेत्र के उस ज्ञान और कौशल को संरक्षित और प्रचारित करने के लिए कटिबद्घ है जो आदिवासी संस्कृति, परंपरा और जीवन शैली में समाहित है। इस अवसर पर विभिन्न विषयों के योग्य विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई, स्वर्ण पदकों में लड़कियों ने मारी बाजी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली उपाधि प्रत्येक अकादमिक वर्ष में विद्यार्थियों की उपलब्धियों के आधार पर मूल्यांकन के पश्चात प्रदान किया जाता है। इसी मूल्यांकन के आधार पर कई प्रकार की उपाधियां दी जाती हंै। विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, कुलाधिपति स्वर्ण पदक, कुलपति स्वर्ण पदक, उशा स्मृति स्वर्ण पदक, गिरिराज किशोरी अग्रवाल स्मृति स्वर्ण पदक और बिसाहु दास महंत स्वर्ण पदक विषयवार सर्वोत्तम उपलब्धि के आधार पर प्रदान की जाती है। वर्ष 2017 में स्नातक स्तर पर 25 और स्नातकोत्तर स्तर पर 21 स्वर्ण पदक दिया गया है जिसमें बीसीए की छात्रा अमिशा अग्रवाल को सबसे ज्यादा 4 स्वर्ण पदक मिले हैं तथा किषन लाल को दो स्वर्ण पदक मिले हैं वहीं स्नातकोत्तर की कम्प्यूटर साइंस की छात्रा सुरभी अग्रवाल को दो स्वर्ण पदक मिले। वर्ष 2018 में व्यावसायिक अध्ययन की श्रुति सिंह बघेल को 4 स्वर्ण पदक और एकता अष्वनि को दो स्वर्ण पदक मिले हैं तथा स्नातकोत्तर में गणित के लिए ज्योतिमा शुक्ल को दो स्वर्ण पदक मिले हंै। इस वर्ष कुल स्नातक स्तर पर 25 स्वर्ण और स्नातकोत्तर स्तर पर 25 स्वर्ण पदक दिया गया। वर्ष 2019 में स्नातक में 25 स्वर्ण पदक और स्नातकोत्तर में 27 स्वर्ण पदक दिया गया। स्नातक की निशिका विशनानी ने विश्वविद्यालय द्वारा दिए जाने वाले सभी 5 स्वर्ण पदक प्राप्त की। जबकि एमसीए की छात्रा विन्नी अग्रवाल को दो स्वर्ण पदक मिले। वर्ष 2020 में स्नातक स्तर पर 27 और स्नातकोत्तर स्तर पर 29 स्वर्ण पदक दिया गया, जिसमें सविता धुर्वे को दो स्वर्ण पदक तथा फार्मेसी की शालिनि शुक्ल को चार स्वर्ण पदक मिले हैं और स्नातकोत्तर में गणित की छात्रा प्रतिभा त्रिपाठी को स्नातकोत्तर का दोनों स्वर्ण पदक प्राप्त हुए। उपलब्धियों के आधार बेटियों ने सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक हासिल कर यह साबित कर दिया है कि उन्हें मौका मिले तो इस वनांचल की बेटियां भी देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकती हैं। इस तरह बेटियों की उन्नति निष्चय ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाओ‘‘ को सार्थकता प्रदान करती है। कार्यक्रम का शुभारंभ वाग्देवी सरस्वती पूजन से हुआ इसके पश्चात पं. हरिराम पांडे द्वारा स्वस्ति वाचन किया गया। कुलाधिपति प्रो. मुकुल ईश्वरलाल शाह ने दीक्षांत समारोह की औपचारिक घोषणा की तत्पश्चात संबंधित संकायाध्यक्षों ने दीक्षार्थियों को दीक्षा हेतु प्रस्तुत किया। इस अवसर पर दीक्षांत स्मारिका एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा लिखित पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में सांसद हिमाद्री सिंह, सांसद ज्योत्सना महंत, कोरबा,विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, पुष्पराजगढ़, कुलाधिपति मुकुल ईश्वरलाल शाह, कार्यपरिषद विश्वविद्यालय कोर्ट तथा विश्वविद्यालय परिषद के सदस्यगण संकाय अध्यक्ष गण विभागाध्यक्ष गण प्रशासनिक अधिकारी एवं शैक्षणिक एवं कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से जुड़े स्वर्ण पदक तथा उपाधि प्राप्त करने वाले विद्याॢथयों के परिवार जन उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in