girish-gautam-will-further-enhance-the-dignity-of-the-speaker39s-post-shivraj
girish-gautam-will-further-enhance-the-dignity-of-the-speaker39s-post-shivraj

विधानसभा अध्यक्ष पद की गरिमा को और आगे बढ़ाएंगे गिरीश गौतम : शिवराज

भोपाल, 21 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सिंह चौहान ने कहा है कि हमने मिलकर तय किया है कि हमारे वरिष्ठ विधायक, संसदीय ज्ञान के जानकार गिरीश गौतम जी के हाथों में विधानसभा के संचालन का दायित्व होगा। वे मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष होंगे। नामांकन आज हमने दाखिल किया है। वे विधानसभा अध्यक्ष पद की गरिमा को और आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने यह बातें रविवार को विधानसभा में मीडिया से बातचीत करते हुए कही। दरअसल, देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गिरीश गौतम ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि अपनी कर्मठता, अपनी निष्पक्षता, सबको साथ लेकर चलने की क्षमता और संसदीय ज्ञान की जानकारी के आधार पर गिरीश गौतम जी अध्यक्ष पद की गरिमा को निश्चित तौर पर और बढ़ायेंगे और विधानसभा का सुचारू संचालन होगा। उनको बहुत-बहुत शुभकामनाएं! मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकप्रिय नेता, संसदीय ज्ञान के जानकार, देवतालाब से विधायक गिरीश गौतम के हाथों में मप्र विधानसभा के संचालन का दायित्व होगा। आज उनका नामांकन दाखिल किया गया है। विंध्य मध्यप्रदेश का एक महत्वपूर्ण अंग है। जनता का आशीर्वाद हमें भरपूर मिला है, विस अध्यक्ष भी अब यहीं से होंगे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in