get-rid-of-corona-villages---villages-are-running-chants-havans-rituals
get-rid-of-corona-villages---villages-are-running-chants-havans-rituals

कोरोना से मिले निजात: गांव - गांव चल रहें है जाप, हवन, अनुष्ठान के आयोजन

मन्दसौर, 22 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी के संकट से उबरने के लिए गांव-गांव में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं ताकि आध्यात्मिक शक्ति के माध्यम से कोरोना महामारी को समाप्त किया जा सके और धार्मिक आस्था समाज में बनी रहे। इसी कड़ी में ग्राम आकोदडा में ग्रामवासियों ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए शिव मंदिर में सवा लाख महामृत्युंजय जाप के संकल्प को पूरा किया ताकि पूरे क्षेत्र में शांति खुशहाली का वातावरण स्थापित हो और जो मृत्यु का ताँडव मच रहा उसे इस महामंत्र के माध्यम से रोका जा सके। सात दिवसीय आयोजन के मुख्य आचार्य सतीष भट्ट ने पूरी निष्ठा के साथ नियमित भगवान का श्रृंगार, अभिषेक, महामंत्र का जाप और मंगल कामना कर यज्ञ को संपन्न करवाया। विद्वान पं. दीपक शर्मा लोकेश शर्मा, संदीप शर्मा, प्रवीण जोशी, किशोर शर्मा शास्त्री ने भी आयोजन में यज्ञ आचार्य के रूप में सहयोग दिया। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in