get-100-percent-people-vaccinated-by-becoming-a-participant-in-the-campaign-sakhlecha
get-100-percent-people-vaccinated-by-becoming-a-participant-in-the-campaign-sakhlecha

महाअभियान में भागीदार बनकर शत प्रतिशत लोगों का करवाएं टीकाकरण : सखलेचा

नीमच, 20 जून (हि.स.)। प्रदेश में 21 जून से टीकाकरण का महाअभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड- का टीका लगाया जाएगा। जिले में संकट प्रबंधन समूह के सभी सदस्य, प्रबुद्धजन इस टीकाकरण महाअभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपने गांव, वार्ड, मोहल्ले के शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण केंद्र पर ले जाकर, उनको टीका अवश्य लगवाएं। यह बात प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री तथा कोविड नियंत्रण के लिए जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने रविवार को सामुदायिक भवन सिंगोली में संकट प्रबंधन समूह की बैठक में उपस्थित प्रबुद्धजनों समूह के सदस्यों, आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा, कि महाअभियान के तहत टीकाकरण के लिए 500 तक की आबादी वाले गांवो में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने आह्वान किया कि क्षेत्र के सभी लोग आधार कार्ड के साथ टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर कॉविड का टीका अवश्य लगवाएं। लोग स्वयं अपना टीकाकरण करवाएं और अपने परिजनों मित्रों परिचितों को भी टीकाकरण के लिए टीकाकरण केंद्र पर ले जाए और उनको भी टीका लगवाएं। मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने रविवार को डाक बंगला सिंगोली में नगर पंचायत सिंगोली के व्यापारीगणों, प्रबुद्धजनों और क्षेत्र के सरपंचों की बैठक में कोविड-अनुकूल व्यवहार का पालन करने और 21 जून से प्रारंभ हो रहे, वैक्सीनेशन महाअभियान में भागीदार बनने और टीकाकरण से शेष रहे सभी लोगों को टीकाकरण केंद्र पर ले जाने और उनका वैक्सीनेशन करवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी, दुकानदार, वेक्सीन लगवाकर अपना फोटोयुक्त बेनर तैयार करवाकर, अपनी दुकानों के बाहर प्रदर्शित करें, जिससे दुकान पर आने वाले ग्राहक व आमजन भी वेक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित हो सके। उन्होंने व्यापारियों से स्वयं कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने और ग्राहकों, आमजनों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। प्रभारी मंत्री सखलेचा रविवार को रतनगढ़ में संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों, व्यापारियों क्षेत्र के सरपंचों, पंचायत सचिवों, पटवारियों और आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि 21 जून से प्रदेशव्यापी वैक्सीनेशन का महाअभियान प्रारंभ हो रहा है। इस अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक की आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। हम सब का यह दायित्व है, कि हम अपने गांव-गली मोहल्ले एवं शहर के सभी नागरिकों का शत प्रतिशत टीकाकरण करवाएं। कोविड- टीकाकरण कोरोना से बचाव का सुरक्षा चक्र है। उन्होंने सभी व्यापारीगणों,दुकानदारों से आग्रह किया, कि वे स्वयं वैक्सीन लगवाए और वैक्सीन लगाते हुए अपने फोटो को एक बैनर पर लगवा कर, उसे अपनी-अपनी दुकानों के बाहर प्रदर्शित करें और उस पर यह लिखे, कि मैंने वैक्सीन लगवाई है। उन्होंने व्यापारियों से आह्वान किया, कि वे स्वयं कोविड- अनुकूल व्यवहार का पालन करें और अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों और आम जनों को भी मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, निरंतर हाथ धोने आदि कॉविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि संभावित कोरोना की तीसरी लहर को अपने गांव, मोहल्ले और शहर में प्रवेश ही ना करने दें। यदि किसी घर में कोई बीमार होने का पता चले तो उसकी सूचना तुरंत क्षेत्र के डॉक्टर को अवश्य दें, ताकि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को कॉविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया जा सके। इससे गांव में संक्रमण नहीं फेल सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in