gathering-of-citizens-on-roads-after-concessions-given-in-corona-curfew
gathering-of-citizens-on-roads-after-concessions-given-in-corona-curfew

कोरोना कफ्र्यू में दी गई रियायतों के बाद सडक़ों पर नागरिकों का जमावड़ा

गुना, 24 मई (हि.स.) । 40 दिन के लंबे कोरोना कर्फ्यू के बाद सोमवार से कुछ रियायतों के साथ बाजार खोला गया है। अधिकतर उन संस्थानों को खोलने की अनुमति दी गयी है जो खेती-किसानी से संबंधित हैं। खेती में उपयोग होने वाले यंत्रों/उपकरणों, मोटर बाइंडिंग, पाइप आदि की दुकानों को प्राथमिकता दी गयी है। सैलून को भी हफ्ते में 3 दिन खोलने की अनुमति है। इलेक्ट्रिक, वाहनों की रिपेयरिंग की दुकानों को रियायत दी गयी है। हालांकि किराना दुकानों से केवल होने डिलीवरी ही चालू रहेगी। पहले दिन के अनलॉक का हिन्दुस्थान समाचार ने आंखों देखा हाल जाना। सदर बाजार- यह शहर का मुख्य बाजार है। यहां अधिकतर कपड़े/जनरल स्टोर/ सराफा की दुकानें हैं। यहां कोई रियायत नहीं दी गयी है। इस कारण पूरा बाजार लगभग बंद है। दुकानें भी सभी बंद नजर आयी। हालांकि लोगों की आवाजाही बनी रही। जीनघर- इस इलाके में अधिकतर खेती किसानी से जुड़े उपकरणों और वाहन रिपेयरिंग की दुकानें हैं। सोमवार को यहां लगभग सभी दुकानें खुल गयी। बड़ी संख्या में वाहन रिपेयरिंग के लिए पहुंचे। यहां सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन होते तो दिखा लेकिन कई लोगों ने मास्क नहीं लगा रखे थे। बैंक- सबसे ज्यादा भीड़ बैंक के आगे देखी गयी। कई बैंकों के आगे नागरिकों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। यहां सोशल डिस्टेंसिंग की सबसे ज्यादा धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अधिकतर ग्रामीण इलाके के लोग बैंक पहुंचे। किसान सम्मान निधि और उपार्जन की राशि लेने के लिए ग्रामीण बड़ी संख्या में बैंक खुलने से पहले ही पहुंच गए थे। शहर के दो प्रमुख हनुमान और जयस्तंभ चौराहे पर पुलिस की बेरिकेडिंग अभी भी जारी है। एक तरफ का रास्ता ही खोल गया है। सोमवार से रियायत मिलने के बाद लोगों से पूछताछ भी न के बराबर ही हो रही है। पुलिस चौराहों पर मौजूद तो है लेकिन ज्यादा लोगों को रोक-टोक नहीं कर रही है। कुछ दुकानों को ही अनुमति होने के बाद भी बड़ी संख्या में नागरिक बाहर निकले। सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रही। दोपहर तक भी सडक़ों पर वाहन लगातार दौड़ते नजर आये। कोरोना कर्फ्यू अभी भी 31 मई तक जारी है। इस दौरान ज्यादा सावधानी रखनी होगी। सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइड लाइन का पालन हर हाल में करना होगा, वरना इसका विस्तार पुन: हो सकता है। 40 दिन के कोरोना कर्फ्यू से बीमारी की दर जो नीचे आयी है , अगर नागरिक अब बेपरवाह हुए तो हालत फिर बिगड़ सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in