freight-vehicle-overturned-uncontrolled-4-seriously-injured
freight-vehicle-overturned-uncontrolled-4-seriously-injured

अनियंत्रित होकर मालवाहक वाहन पलटा, 4 गंभीर घायल

अनूपपुर, 17 मार्च (हि.स.)। राजेंद्रग्राम थाने से 30 किलोमीटर दूर ग्राम सब्जी व्यापारियों को सप्ताहिक बाजार ग्राम लीला टोला लेकर जा रहा ओवरलोड मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया गया है कि वाहन में सवार करीब 20 से 25 लोग सवार थे, जिनमें से 12 को चोट आई। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई गई है। घटना बुधवार दोपहर की है। गाड़ी में व्यापारी सवार थे जो ग्राम सलैया,सलपुरी, गुट्टी पारा व अन्य गांव के हैं। घटना लीला से 2 किलोमीटर पहले की हैं। घटना की जानकारी मिलते ही राजेंद्रग्राम पुलिस पहुंची और राहत का कार्य शुरू किया। बुधवार को साप्ताहिक बाजार लीला जा रहे तेज गति से जा रहा मालवाहक वाहन नंबर एमपी 65 जीए 2137 ग्राम पंचायत क्योंटार के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी जिस पर एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम भेजा है। बताया गया कि वाहन मालिक स्वयं दलबीर सिंह ग्राम सलैया सनपुरी चला रहे थे। तेज रफ्तार होने का कारण यह हादसा हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in