पहले ही दिन 22 आयुष्मान कार्डधारी मरीजों का हुआ निशुल्क उपचार

free-treatment-for-22-ayushman-card-holders-on-the-first-day
free-treatment-for-22-ayushman-card-holders-on-the-first-day

होशंगाबाद 09 मई (हि.स. ) मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत जिला प्रशासन होशंगाबाद द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई कर पहले ही दिन जिले के आयुष्मान योजना से संबद्ध निजी अस्पतालों में भर्ती 22 आयुष्मान कार्डधारी मरीजों का प्री ऑथराइजेशन किया गया है। जिससे अब इन कोविड मरीजों को तत्काल प्रभाव से निशुल्क उपचार मिल पाएगा। कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशन में गठित टीम द्वारा जिले में आयुष्मान से सम्बद्ध निजी अस्पतालों का निरीक्षण कर ऐसे कोविड मरीज जो आयुष्मान कार्डधारी होने के बावजूद अपना सशुल्क उपचार करवा रहे थे, उनके प्री ऑथराइजेशन की उल्लेखनीय कार्रवाई की गई। कलेक्टर सिंह ने जिले के समस्त आयुष्मान कार्डधारी मरीजों को मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना का पूरा लाभ दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। जिला प्रशासन द्वारा रविवार को नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद में भर्ती 15 , न्यू पांडेय हॉस्पिटल में भर्ती 5 एवं वात्सल्य हॉस्पिटल में भर्ती 2, इस प्रकार कुल 22 आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों का आयुष्मान टीएमएस पोर्टल पर प्री ऑथराइजेशन किया गया। हिंदुस्थान समाचार/ आत्माराम यादव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in