fraud-in-the-name-of-getting-a-job-a-journalist-is-also-involved
fraud-in-the-name-of-getting-a-job-a-journalist-is-also-involved

नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, एक पत्रकार भी शामिल

रतलाम, 27 मई (हि.स.)। देश में चारों ओर बेरोजगारी का आलम है। जहां भी नौकरी के लिए आवेदन मांगे जाते है वहां आवेदकों की भीड़ लग जाती है। सामान्य पदों के लिए भी अत्यधिक पड़े लिखे लोग आवेदन करते है , इस अपेक्षा के साथ कि उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसी चाह में आवेदकों की भीड़ नौकरियों के लिए जगह-जगह देखी जा सकती है, ऐसे में नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसा एठने वाले लोगों की शिकायतें भी बड़ रही है। ऐसा ही एक मामला रतलाम में भी प्रकाश में आया है। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने इस मामले में नरेन्द्र पिता रमेशचंद्र टाक निवासी शहर सराय, सुखदेव कुशवाह निवासी डोंगरे सहित अन्य के खिलाफ फरियादी राहुल पिता जोरसिंह डामोर निवासी शुभमश्री कालोनी डोंगरेे नगर की रिपोर्ट पर उक्त आरोपियों के विरूद्ध नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर पांच लाख रुपये लिए। पुलिस ने शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर धारा 419, 467,468, 420,471, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। नरेन्द्र टाक स्थानीय अधिमान्य पत्रकार भी है। इसी के विरूद्ध 25 जनवरी 21 को पुलिस अधीक्षक रतलाम को सुखदेव कुशवाह के पुत्र निखिल कुशवाह निवासी डोंगरे नगर तथा चेेतन्य जोशी पिता वेणुमत जोशी निवासी डोंगरे नगर ने शिकायत की थी कि डेढ़ वर्ष पूर्व आरोपी नरेन्द्र हमें मिला था तथा उसने बताया था कि मेडिकल कालेज में करीब डेढ़ सौ व्यक्ति रोजगार पर रखे जाना है, उसके पास भोपाल तक की पूरी चेनल है, जिसे चाहे वह नौकरी पर रखवा सकता है, हम उसके प्रलोभन में आ गए तथा नौकरी हेतु 50-50 हजार रुपये दे दिए। उसके पश्चात हमारे हस्ते अनेक मित्रों, रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क कर उनकों भी कालेज में नौकरी का झांसा देकर सबसे 50-60 हजार रुपये ले लिए जो करीब 55 लाख रुपये है। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक को दिए गए आवेदन में विस्तार से जानकारी दी गई जिसमें नौकरी के लिए पूरा आश्वासन दिया गया था, नौकरी भी नहीं लगी और पैसे भी नहीं मिले, इसकेे बाद भी पुलिस अधीक्षक सहित अन्य को भी आवेदन दिए लेकिन कोई असर नहीं हुआ। निखिल कुशवाह के अनुसार पुलिस अधीक्षक को दिए गए दस्तावेज में वे सारे कागजात भी है जो नौकरी दिलाने के नाम पर आदेश तथा अन्य दस्तावेज शामिल है। थाना औद्योगिक क्षेत्र में 26 मई को राहुल डामोर की शिकायत पर दर्ज कायमी में निखिल कुशवाह केे पिता सुखदेव कुशवाह को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हिंदूस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in