four-thieves-attacked-village-camelwas-at-130-pm
four-thieves-attacked-village-camelwas-at-130-pm

रात 1:30 बजे ग्राम ऊंटवास में चार चोरों ने बोला धावा

उज्जैन 15 अप्रैल (हि.स.)। बीती रात 1.30 बजे खेत पर बने मकान में दंपत्ति पर हमला करने के बाद बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घायल दंपत्ति की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की गई। सुबह तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया था। गुरुवार सुबह एफएसएल टीम और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को जांच के लिए बुलाया गया। इंगोरिया टीआई अशोक शर्मा ने बताया कि थाने से 10 किलोमीटर दूर बडऩगर सीमा पर ग्राम ऊंटवास में रहने वाले ग्रामीण सुंदरलाल शर्मा का 35 वर्ष पुराना मकान खेत में बना हुआ है। सुंदरलाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ उक्त मकान में ही निवास करते हैं। रात 1.30 बजे के लगभग उनकी पत्नी लघु शंका के लिए जागी और घर के बाहर बनी बाथरूम की ओर गई। उसी दौरान तीन से चार बदमाश उनके घर में घुस गए। आवाज सुनकर सुंदरलाल नींद से जागे और उनकी पत्नी भी लौट कर वापस आई। बदमाशों ने दोनों पर लाठियों से हमला कर दिया। बदमाशों ने करीब आधा घंटा तक घर में तलाशी ली और 50 हजार रुपए नगद सोने चांदी के आभूषण लूट कर भाग निकले। दंपत्ति ने गांव मेंं रहने वाले बेटे और परिजनों को घटना की जानकारी दी और रात 3.30 बजे डायल हंड्रेड पर कॉल किया। सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड मौके पर रवाना हो गई थी वही पुलिस बल भी कुछ देर बाद वारदात स्थल पहुंच गया। बदमाश खेत के रास्ते ही मौके से भाग निकले थे जिनकी तलाश में सुबह तक पुलिस की टीम सर्चिंग करती रही लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया। मामले की जांच के लिए सुबह फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और एफएसएल टीम को बुलाया गया है। दंपत्ति के अनुसार बदमाश बिना नकाब के थे जिन्हें सामने आने पर पहचान लेंगे। बदमाश 6 फीट से अधिक लंबे नजर आ रहे थे। देर रात हुई वारदात की जानकारी लगने के बाद आज सुबह ग्रामीण भी खेत पर पहुंंच गए थे। गांव में बदमाशों की दहशत नजर आ रही है। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश संभवत आसपास क्षेत्र के हो सकते हैं। हिंदुस्थान समाचार/गजेंद्र सिंह तोमर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in