former-mla-reached-hunger-strike-known
former-mla-reached-hunger-strike-known

पूर्व विधायक पहुंचे अनशन स्थल, जाना हाल

अनूपपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। कृषि कानून के विरोध में संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू एवं मप्र किसान सभा अनूपपुर के आह्वान पर 20 जनवरी से जैतहरी में चल रही अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल के 35वें दिन मंगलवार को अचानक पूर्व विधायक रामलाल रौतेल अनशनस्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने अनशन पर बैठे शंकरलाल राठौर, मोहन राठौर एवं नागेश्वर राठौर सहित प्रतिनिधियों का हालचाल जाना और चर्चा की। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा आंदोलन का नीतिगत विरोध का समर्थन नहीं है, स्थानीय समस्याओं से संबंधित मांगों का समर्थन करते हैं। उल्लेखनीय है कि मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी के प्रबंधन द्वारा प्रभावित खातेदारों को पुनर्वास के शर्तों के अनुसार नौकरी नहीं देने,इसके लिए किसान लंबे समय से द्वारा संघर्ष कर रहें है। गत नवंबर माह से प्रभावित काश्तकारों के पेंशन डेयरी का लाभांश एवं भत्ता का भुगतान नहीं किया जा रहा है। मार्च 2020 में न्यायालय कलेक्टर द्वारा पारित आदेश के संबंध में भी प्रबंधन गंभीर नहीं है। संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन अध्यक्ष जुगल किशोर राठौर ने बताया कि यदि सरकार और प्रबंधन द्वारा किसान मजदूर के जायज मांगों पर समय रहते निराकरण नहीं किया जाता है तो आंदोलन को तेज करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ जितेन्द्र मिश्रा / राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in