former-minister-sajjan-singh-verma39s-big-statement-about-candidate-selection-in-urban-body-elections
former-minister-sajjan-singh-verma39s-big-statement-about-candidate-selection-in-urban-body-elections

नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान

भोपाल, 31 जनवरी (हि.स.)। नगरीय निकाय चुनाव की सुगबुगाहट के बीच राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दल निकाय चुनाव में जीत के लिए रणनीति बनाने में जुट गए है। सीएम शिवराज आज रविवार को इंदौर में भाजपा की नवगठित प्रदेश कार्यकारणी की पहली बैठक लेने जा रहे हैं। बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा के बड़े नेता इंदौर पहुंचने लगे हैं। प्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इंदौर पहुंच चुके हैं। अलग-अलग सत्र में होने वाली बैठक में भाजपा की आगामी रणनीति तय की जाएगी, वहीं ज्यादा से ज्यादा युवाओं को भाजपा से जोडऩे के लिए भी अभियान चलाया जाएगा। इस बीच नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशीयों के चयन को लेकर भी पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नगर निगमों में विधायक और उनके परिवार को महापौर का टिकट दे सकती है, इसमें ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है कि विधायक हैं तो महापौर का चुनाव नहीं लड़ सकता हैं, कुछ विधायक हैं, जिनमें माद्दा है उस जगह पर विधायकों को भी चुनाव लड़ाएंगे। सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस की रणनीति स्पष्ट करते हुए कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव में 75 से 80प्रतिशत युवाओं को मौका दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in