former-minister-pc-sharma-wrote-to-cm-seeking-to-provide-adequate-facilities-in-kovid-hospitals
former-minister-pc-sharma-wrote-to-cm-seeking-to-provide-adequate-facilities-in-kovid-hospitals

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सीएम को लिखा पत्र, कोविड अस्पतालों में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की

भोपाल, 09 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर भोपाल में कोरोना महामारी के बढते प्रकोप में भोपाल के कोविड अस्पतालों एवं कोविड सेंटरों पर रेमडेसिविर इंजेक्शन, आक्सीजन, और पर्याप्त बेड की व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि जिस तरह से दिनों-दिन कोरोना महामारी अन्य क्षेत्र शहरों के साथ ही भोपाल में भयंकर रुप से पैर पसार रही है। कोरोना संक्रमण के बाद मरीजों की जान पर्याप्त इलाज और सुविधाएं नही मिलने की वजह से जा रही है। प्रदेश में संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है इस वजह से सरकार कई शहरी क्षेत्रो में लंबे समय के लिए लॉकडॉउन लगा रही है। अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन, आक्सीजन व पर्याप्त बेड की व्यवस्था कोविड सेंटरों में नहीं होने की वजह से यह लडाई गहराती जायेगी। उन्होंने सरकार को पांच बिंदुओं में सुझाव देते हुए कहा कि मप्र सरकार सभी कोविड सेंटरो पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त व्यवस्था करे जिससे इंजेक्शन के आभाव में किसी की जान न जाए। इसके अलावा अस्पतालों में पर्याप्त बेड बढ़ाये जाये, रोज कई मरीज अस्पतालों में बेड के अभाव में वापस कर दिये जाते है इसलिए तुरंत बेड की संख्या बढाई जाए। साथ ही आक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई सभी कोविड अस्पतालों व सभी कोविड सेंटर को मप्र सरकार कराये। जिससे आक्सीजन के आभाव में किसी की जान न जाए। कोविड सेंटर बढ़ाये जाये जैसे भोपाल के निर्माणाधीन काटजू अस्पताल में कोविड सेंटर बनाया जाए। एक कोविड कंट्रोल रुम बनाया जाए जिसमें किस अस्पताल में बेड खाली है, कहां वेंटीलेटर एवं कहां आक्सीजन की व्यवस्था है इसकी जानकारी सभी कोविड मरीजों को तुरंत मिले। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in