former-minister-pc-sharma-opposed-the-rising-prices-of-petrol-and-diesel-by-cycling
former-minister-pc-sharma-opposed-the-rising-prices-of-petrol-and-diesel-by-cycling

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने साइकल चलाकर किया पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों का विरोध

भोपाल, 19 जून (हि.स.)। पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों के विरोध में कांग्रेस की एक साइकल रैली शनिवार को राजगढ़ से भोपाल पुहंची। इस रैली में शामिल होकर साइकल चलाते हुए पूर्व मंत्री पी.सी.शर्मा ने पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों के प्रति विरोध जताया। रोशनपुरा चौराहा पर पूर्व मंत्री एवं विधायक पी.सी. शर्मा ने राजगढ़ से आई साइकिल रैली का स्वागत किया और खुद भी साइकिल चलाकर पीसीसी पहुंचे। रैली रोशनपुरा, न्यूमार्केट, लिंक रोड नंबर-1 होते हुए पीसीसी पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। ब्यावरा के विधायक रामचंद्र दांगी व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मोना सुस्तानी के नेतृत्व में यह साइकिल रैली निकाली गई थी। इस मौके पर विधायक शर्मा ने कहा कि पेट्रोल- डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों ने मध्यप्रदेश में आम लोगों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि अनूपपुर में पेट्रोल 111 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है। जिस तरह से पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, वह दिन दूर नहीं जब ये 200 पार पहुंच जायेंगे। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अब केन्द्र की मोदी सरकार होश में आए और जनता को रुलाना बंद करे। यदि सरकार पेट्रोल-डीजल सहित आम उपभोग की वस्तुओं में लोगों को राहत नहीं देगी तो कांग्रेस का संघर्ष सड़कों पर जारी रहेगा। शर्मा का कहना है कि पूरे भारत में मप्र पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वेट वसूलने वाला राज्य है। यहां पेट्रोल पर 33 फीसदी वैट के अलावा सेस भी लगाया जाता है। इसके अलावा डीजल पर 23 फीसदी वैट के अलावा सेस देना होता है। उन्होने याद दिलाया कि जो मुख्यमंत्री कांग्रेस राज में पेट्रोल की कीमतें बढ़ने पर साइकिल लेकर निकलते थे क्या अब उनकी साइकिल पंचर हो गई है? इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा, पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान, पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना, पूर्व पार्षद वहिद लश्करी, पूर्व पार्षद तसलीम लश्करी, रमेश सहवानी, न्यूमार्केट व्यापारी संघ के सहसचिव अजय अग्रवाल, राकेश यादव, अखिलेश जैन, लक्ष्मी यादव, दिनेश मारण, राहुल भारती, अख्तर खान, मतीन खान, रूपेश पाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in