former-chief-minister-kamal-nath-raised-questions-about-the-state39s-transport-system
former-chief-minister-kamal-nath-raised-questions-about-the-state39s-transport-system

प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उठाए सवाल

भोपाल, 17 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के सीधी में हुई बस दुर्घटना के बाद परिवहन व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस सरकार पर परिवहन माफियाओं को पनाह देने और भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है। मप्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की परिवहन व्यवस्था पर सवाल सवाल है। कमलनाथ ने एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘मध्यप्रदेश में परिवहन माफिया सक्रिय है। प्रदेश के राजमार्गों पर, सडक़ों पर,अनफि़ट, बग़ैर फि़टनेस, बग़ैर परमिट, बग़ैर बीमे के, क्षमता से अधिक यात्रियों को पशुओं की भाँति ठूँस-ठूँस कर, बग़ैर स्पीड गवर्नर के, सैकड़ों बसे दुर्घटनाओं को खुला न्यौता देते हुए तेज गति से सरपट दौड़ रही है। उन्होंने कहा कि ना इन बसों में यात्रियों के सुरक्षा के साधन है, न ये सभी निर्धारित नियमों का पालन कर रही है। न इनकी नियमित चेकिंग होती है, न इनसे नियमों का पालन करवाया जाता है, एक हादसे के बाद हम जागते हैं और बाद में वही हाल, इसी कारण सीधी जैसे हादसे सामने आते हैं? कमलनाथ ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आवश्यकता है इन बेलगाम परिवहन माफिय़ाओं पर कड़ी कार्यवाही हो, इन्हें नियमों के अंतर्गत लाया जाए तभी हम सीधी जैसी दुर्घटनाओं व हादसों पर अंकुश लगा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in