former-chief-minister-digvijay39s-sarcasm-on-bjp-mp39s-tweet-said---there-is-severe-kalyug
former-chief-minister-digvijay39s-sarcasm-on-bjp-mp39s-tweet-said---there-is-severe-kalyug

भाजपा सांसद के ट्वीट पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय का कटाक्ष, कहा- घोर कलयुग है

भोपाल, 03 फरवरी (हि.स.)। देश में इन दिनों पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंचने की अटकलें तेज हो गई हैं। कई राज्यों में यह 94 रुपये के पार पहुंच चुका है। मप्र में भी पेट्रोल 94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पेट्रोल की कीमतों को लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट कर एक इमेज शेयर की है। जिस पर रिट्वीट कर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है। दरअसल, भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट कर लिखा है कि राम के भारत में पेट्रोल 93 रुपये, सीता के नेपाल में 53 रुपये और रावण की लंका में पैट्रोल 51 रुपये। भाजपा सांसद के इस ट्वीट पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी ने रिट्वीट करते हुए कटाक्ष किया है। उन्होंने लिखा है "आप ने ठीक कहा स्वामी जी, घोर कलियुग है।" गौरतलब है कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सोशल मीडिया पर सतर्क रहते है और आए दिन अपने ट्वीट और बयानों से भाजपा पर हमला बोलते है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in