former-chief-minister-digvijay-singh-sitting-on-strike-said---jyotiraditya-is-like-my-son
former-chief-minister-digvijay-singh-sitting-on-strike-said---jyotiraditya-is-like-my-son

धरने पर बैठ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कहा-ज्योतिरादित्य तो मेरे बेटे के समान

गुना, 06 फरवरी (हि.स.)। बीच सडक़ पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके समर्थक। दोनों तरफ लगी ट्रकों समेत दूसरे वाहनों की कतार। ट्रकों के चालक माल देरी से पहुंचने को लेकर परेशान। चारों तरफ पुलिसकर्मी। यह था दृश्य बिलोनिया हाईवे यानि एनएच-46 का, जहां शनिवार को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले कांग्रेसी और माकपा समेत भाजपा छोड़ दूसरे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि देश में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में धरना देकर जाम लगाए हुए थे। यहां जाम और धरना दोपहर 12 से तीन बजे तक आयोजित किया गया था। इस धरने का नेतृत्व करने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आए, वे भी आधे घंटे से अधिक वहां धरने पर बैठे रहे। दिग्विजय ने किसान बिल को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर पर जमकर निशाना साधा और कृषि कानून को बिल वापस लेने की वकालत की। तहसील धरना स्थल से पहुंचे थे हाईवे पर देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर गुना तहसील के पास अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में चल रहे धरना स्थल से कांग्रेस, माकपा, भाकपा समेत भाजपा छोड़ दूसरे राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता एकत्रित हुए, इसके बाद ये बिलौनिया हाईवे पर पहुंचे, इनके धरने पर बैठते ही एबी रोड के दोनों ओर से आने वाले वाहन खड़े होने लगे, कुछ ही देर में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लाव-लश्कर के साथ वहां आए और धरना स्थल पर आकर बैठ गए। कानून से खत्म हो जाएंगी मंडियां: दिग्विजय पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने धरना स्थल पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कानून से मंडियां खत्म हो जाएंगी। मंडियों में कारोबार करने वाले व्यापारी भी कमीशन एजेन्ट बन जाएंगे, हम्माल, तुलावटी एवं मंडी कर्मचारियों के रोजगार पर संकट आ जाएगा। सरकार दमन के नाम पर एफआईआर कर रही है। कॉन्टेक्ट फार्मिंग कानून में एग्रीमेंट के आधार पर कंपनी कर्जा ले लेगी और कर्जा की जिम्मेदारी किसान पर होगी। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो भी कानून बना रहे हैं वो किसान, मजदूर और गरीबों के विरोध में है, उसका लाभ केवल उनके मित्र उद्योगपतियों को मिलेगा। सिंधिया मेरे बच्चे के समान धरना स्थल पर संवाददाताओं ने दिग्विजय सिंह से राज्यसभा की कार्रवाई के दौरान भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हुई चर्चा के सवाल पर पूछा तो ज्योतिरादित्य सिंधिया तो मेरे बच्चे के समान है बच्चा कुछ भी करे उसे आशीर्वाद तो देते हैं। मैेंंने तो यही कहा है कि जिस प्रभावी ढंग से वह यूपीए का पक्ष रखते थे वहीं प्रभावी ढंग से वह भाजपा में पक्ष रख रहे हैं। उनसे पूछा कि क्या उनकी घर वापसी करा रहे हैं, इस पर उनका कहना था कि उनसे किसने कहा था घर छोडक़र भाजपा में जाने के लिए। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in