former-abvp-state-vice-president-shyam-bihari-sharma-died-in-road-accident
former-abvp-state-vice-president-shyam-bihari-sharma-died-in-road-accident

अभाविप के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी शर्मा का सड़क दुर्घटना में निधन

-तेज रफ्तार कार ने सेवानिवृत्त प्राध्यापक को मारी टक्कर ग्वालियर, 31 मार्च (हि.स.)। एक्टिवा से जीवाजी विश्वविद्यालय जा रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और सेवानिवृत्त प्राध्यापक को तेज गति से दौड़ रही इनोवा कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से प्राध्यापक के सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। आरोपित चालक ने मदद करने के बजाय गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व विश्वविद्यालय के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शव को विच्छेदन गृह पहुंचाया। पुलिस ने आरोपित चालक की तलाश सरगर्मी से शुरु कर दी है। मूलत: भिंड निवासी डॉ. श्याम बिहारी शर्मा भिंड के जैन महाविद्यालय से प्राध्यापक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद इन दिनों जीवाजी विश्वविद्यालय में करेक्शन सेल में सेवाएं दे रहे थे। डॉ श्याम बिहारी शर्मा अभाविप के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और भारत विकास परिषद के अतिरिक्त मंत्री भी रह चुके थे। वह वर्तमान में ग्वालियर दीनदयाल नगर में रह रहे थे। बुधवार अपरान्ह साढ़े ग्यारह बजे के करीब सेवानिवृत्त प्राध्यापक एक्टिवा पर सवार होकर विश्वविद्यालय परिसर से निकलकर जा रहे थे। अभी वह विश्वविद्यालय द्वार से निकलकर आईटीटीएम के पास पहुंचे ही थे तभी न्यू कलेक्ट्रट की ओर से आ रही इनोवा कार क्रमांक यूपी 78 ईएल 3580 के चालक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया। बताया गया है कि कार की गति इतनी अधिक थी कि डॉ. श्याम बिहारी शर्मा टक्कर लगने के बाद हवा में उछलकर जमीन पर गिर पड़े। सिर में चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक ने सड़क दुर्घटना में घायल प्राध्यापक की मदद करने के बजाय मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही जीवाजी विश्वविद्यालय के अधिकारी और प्राध्यापक सहित पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव विच्छेदन गृह भेज आरोपी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in