Forest department to provide special saplings to families of malnourished children in Ashoknagar
Forest department to provide special saplings to families of malnourished children in Ashoknagar

अशोकनगर में कुपोषित बच्चों के परिवारों को विशेष पौधे प्रदान करेगा वन महकमा

अशोकनगर, 28 दिसम्बर(हि.स.)। कुपोषित बच्चों और उनके परिवार के उत्थान के लिए यहां वन महकमा अभिनव कार्य करने जा रहा है। जिले में कुपोषण के शिकार हुए बच्चों के परिजनों के लिए वन महकमा विशेष प्रकार के पौधे प्रदान करेगा, जिससे ये पौधे बढ़े होकर कुपोषित बच्चों के परिजनों के लिए काफी लाभ दायक सिद्ध होंगे। वन मण्डल अधिकारी अंकित पाण्डे ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि उनके द्वारा जिले के वन क्षेत्र के गांवों में रहने वाले कुपोषित बच्चों के परिवारों को आंवला एवं सौजना फली के साथ सागौन के पौधे भेंट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आंवला एवं सौजना की फली कुपोषित बच्चों की सेहत के लिए काफी लाभ दायक है। इसी प्रकार पर्यावरण संरक्षण के तौर पर सागौन के पौधे भी कुपोषित बच्चों के परिवार को प्रदाय किए जाऐंगे। इस प्रकार सभी परिवारों को 5-5 पौधे प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रकार जिले के वन क्षेत्र में आने वाले करीब 3 हजार परिवारों को तीनों प्रकार के 5-5 पौधे प्रदान किए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in