forcibly-conducting-the-ceremony-again-dedicating-and-performing-bhoomi-pujan-is-beyond-comprehension-namrata-rathore
forcibly-conducting-the-ceremony-again-dedicating-and-performing-bhoomi-pujan-is-beyond-comprehension-namrata-rathore

जबरन दोबारा समारोह आयोजित करवा कर लोकार्पण व भूमि पूजन करना समझ से परेः नम्रता राठौर

रतलाम, 15 मार्च (हि.स.)। जिले के सैलाना नगर परिषद अध्यक्ष नम्रता जितेंद्र सिंह राठौर ने इस बात पर गहरी आपत्ति प्रकट की है कि रविवार को सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा नगरीय क्षेत्र में ऐसे विकास व निर्माण कार्यों के लोकार्पण व भूमि पूजन किए जो 12 मार्च को स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने वर्चुअल लोकार्पण व भूमि पूजन कर चुके थे। परिषद अध्यक्ष ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर पूरे प्रदेश में 12 मार्च को 400 निकायों में समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री ने ई-लोकार्पण व भूमिपूजन करवाये थे, लेकिन सांसद द्वारा नगर में 14 मार्च को विभिन्न स्थानों पर जबरन दोबारा समारोह आयोजित करवा कर लोकार्पण व भूमि पूजन करना समझ से परे है। उन्होंने कहा कि मात्र 48 घण्टे में दोबारा अवलोकन के नाम पर लोकार्पण व भूमि पूजन करना एक सांसद की गरिमा के अनुरूप कार्य नही है, अपितु यह प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह का भी अपमान है। यह सब अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर मे मुख्यमंत्री की गरिमा को ठेस पहुंचने का कार्य किया गया है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि 12 मार्च को प्रदेश शासन द्वारा आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम मे वह स्वयं अध्यक्ष की हैसियत से व परिषद के सत्ता पक्ष व विपक्ष के पार्षद भी ई लोकार्पण व भूमि पूजन में शामिल हुए थे। ऐसी परिस्थिति में जब प्रशासन ने सांसद डामोर के दबाव में अवलोकन कार्यक्रम बना दिया तब इस परिस्थिति में मैने व मेरे पक्ष के पार्षदों ने कार्यक्रम में जाना उचित नही समझा और इसका बहिष्कार कर दिया। उन्होंने दावा किया कि उक्त सभी विकास कार्य कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत होकर चल रहे है और अनेक कार्य पूर्ण हो चुके है। सांसद ने सैलाना नगर परिषद को इन दो वर्षों के कार्यकाल में सांसद निधि से एक पैसा भी नही दिया है। आपने कहा कि हाल ही में स्वीडन की एक संस्था ने कहा कि भारत मे इस समय आंशिक लोकतंत्र ही बचा हुआ है,सांसद द्वारा किये गए इस प्रकार के कृत्य से स्वीडन की बात सो फीसदी सही साबित जोती है। राठौर ने कहा कि सांसद डामोर अगर यह समझ रहे है कि परिषद में महिला जनप्रतिनिधि है और नगर में वे मनमाने तरीके से कार्य करवा लेंगे तो यह उनकी गलत फहमी साबित होगी। श्रीमती राठौर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी पत्र लिखकर 48 घंटे में दोबारा भूमि पूजन व लोकार्पण किये जाने की शिकायत करेगी तथा जनता के समक्ष डामोर द्वारा की गई मनमानी को उजागर करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in