food-minister-handed-over-anupulpur-equipped-ambulance-vehicle-to-anuppur
food-minister-handed-over-anupulpur-equipped-ambulance-vehicle-to-anuppur

खाद्य मंत्री ने अनूपपुर को दी सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस वाहन की सौगात

खाद्य मंत्री ने अनूपपुर को दी सर्वसुविधायुक्त एम्बूलेंस वाहन की सौंगात अनूपपुर, 04 मई (हि.स.)। जिले में गंभीर रेफर मरीजों को चिकित्सा हेतु अन्य शहरों में आने जाने के लिए सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस वाहन न होने से लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ देते थे1 जिसे देखते हुए खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने विधायक विकास निधि से चिकित्सा वाहन खरीदने के लिए कलेक्टर अनूपपुर को पत्र लिखकर वाहन शीध्र क्रय किये जाने की बात कही है। जानकारी अनुसार खाद्य मंत्री ने कनेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि काफी दिनों से यह महसूस किया जा रहा था कि एक सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस वाहन जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपलब्ध न होने से गंभीर मरीजों को शहडोल,जबलपुर, रायपुर, भोपाल एवं नागपुर ले जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि कई मरीज रास्ते में ही अपने प्राण त्याग देते हैं। जिसे देखते हुए मरीजों को लाने-ले जाने हेतु सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस वाहन की व्यवस्था हेतु 22 लाख 91 हजार 761 रुपये की राशि से विधायक विकास निधि स्वीकृत कर शीध्र क्रय करें ताकि अनूपपुर जिले के लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सकें। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in