food-minister-administration-needs-to-be-cautious-on-shahdol-medical-college-incident
food-minister-administration-needs-to-be-cautious-on-shahdol-medical-college-incident

शहडोल मेडिकल कॉलेज की घटना पर बोले खाद्य मंत्री प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता

शहडोल मेडिकल कॉलेज की घटना पर बोले खाद्य मंत्री प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता मौजूदा स्थिति को लेकर की समीक्षा बैठक,मृतकों के प्रति जताया शोक अनूपपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। शहडोल मेडिकल कॉलेज में मरीजों की हुई मौत की जानकारी लगते ही प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने रविवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बैठक कर समीक्षा के दौरान मरीजों की हुई मौत के मामले में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। बैठक में विधायक जय सिंह मरावी, मनीषा सिंह,कमल प्रताप सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों उपस्थित रहे। बैठक में मंत्री ने कहा जो भी कमियां सामने आएं उन्हें तत्काल पूरा करने के लिए मेडिकल कॉलेज के डीन और कलेक्टर शहडोल को निर्देशित किया। मंत्री ने मृतकों के प्रति शोक प्रकट करते हुए कहा कि जो घटना घटित हुई है दोबारा इस तरह की घटना ना हो इसको लेकर प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता है। सरकार के पास किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है यदि प्रशासनिक अधिकारियों/ कर्मचारियों की किसी कमी के कारण कोई घटना घटित होती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in