follow-the-kovid-protocol---district-collector
follow-the-kovid-protocol---district-collector

कोविड प्रोटोकाॅल का पालन सुनिश्चित हो- जिलाधीश

दतिया,05 मई (हि.स.) । जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु बुधवार से चिकित्सा दल घर-घर जाकर सर्दी, जुकाम, सिर दर्द, बुखार, बदन दर्द आदि बीमारी से संबंधित लोगों से चर्चा कर जानकारी ले रहे हैं। उक्त बीमारियों के लक्षण पाए जाने पर पीड़ित व्यक्ति को दवाई उपलब्ध कराकर घर में ही आईसोलेशन पर रखते हुए उन पर निगरानी रखी जाएगी। कलेक्टर संजय कुमार ने जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के तहत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में सर्दी, जुकाम, सिरदर्द, बुखार आदि लक्षणों के आधार पर बुधवार से जिले के प्रत्येक गांव और शहरी क्षेत्रो के प्रत्येक वार्ड में सर्विलेंस दल द्वारा सर्वे कर जानकारी संकलित की जाएगी। इस कार्य में ग्राम स्तर पर बीएलओ, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जायेगा। जबकि शहरी क्षेत्र में संबंधित नगर निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं एसडीएम के माध्यम से वार्ड वाईज सर्वे दल बनाकर जानकारी संकलित कर लक्षणों के आधार पर पीड़ित व्यक्ति को दवा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवंटित क्षेत्र का सुबह एवं शाम प्रतिदिन भ्रमण करें। होम कोरंटाईन मरीज एवं उनके परिजनों से गोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए उनसे चर्चा कर उनकी समस्याओं को भी सुनें और उन्हें हिदायत दें कि बिना कारण के घर से बाहर न निकलें। पड़ोस में रहने वाले लोगों से संवाद करें। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि लोगों को कोरोना मरीज के अंतिम संस्कार के दौरान कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने की चेतावनी दी जाय। इसके साथ ही शादी समारोह में गाइड लाइन का पालन करते हुए निगरारी रखी जाए। जो क्षेत्र संक्रमित पाए गए हैं, उन क्षेत्रों को सेनेटाईज कराने के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए। हिन्दुस्तान समाचार/संतोष तिवारी / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in