focus-on-the-arrangements-of-hamidia-hospital-divisional-commissioner
focus-on-the-arrangements-of-hamidia-hospital-divisional-commissioner

हमीदिया अस्पताल की व्यवस्थाओं पर फोकस करें: संभागायुक्त कवीन्द्र

भोपाल, 11 मई(हि.स.)। संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने मंगलवार को एक्शन मोड़ में आकर शासकीय हमीदिया अस्पताल में कोविड-19 के मद्देनजर मरीजों के लिए किए जा रहे उपचार और व्यवस्थाओं की बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों और अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं मानी जाएगी और जान बूझकर लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। कियावत हमीदिया अस्पताल पहुँचकर स्वास्थ्य गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। कियावत ने अधिष्ठाता गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल जितेन्द शुक्ला, अधीक्षक डॉ. लोकेन्द्र दवे सहित अन्य चिकित्सक को निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर तथा बनाए गए ब्लॉक में भर्ती मरीजों को जो सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, उससे कोई समझौता नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से लोगों की जिंदगी बचाना ही शासन-प्रशासन का उद्देश्य है। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड वार्ड में भर्ती मरीज के इलाज के डिस्चार्ज होने या इलाज के दौरान मृत्यु होने पर मृतक को निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार वहां से तुरंत शिफ्ट कराएं। ताकि अन्य नए मरीज को भर्ती प्रक्रिया के दौरान बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। श्री कियावत कहा कि व्यक्ति के अंदर आत्मिक शांति और उपचार पर भरोसे से ही डर के वातावरण को दूर किया जा सकता है। मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना ही उद्देश्य होना चाहिए ताकि किसी भी दुर्घटना से बचाव किया जा सके। वह अपने प्रतिदिन की दिनचर्या के शुरू के चार घंटे हमीदिया चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने और कोविड-19 संक्रमण के दौरान अस्पताल प्रबंधन द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान बिता रहे हैं। इसके परिणाम यह हुए हैं कि हमीदिया अस्पताल का प्रबंधन सुचारू और गतिशील हो पाया है जहाँ प्रतिदिन कोरोना मरीजों के उपचार से लेकर बड़ी संख्या में शीघ्र स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने का सिलसिला जारी है। साथ ही अस्पताल प्रबंधन की समस्याओं को भी काफी हद तक दूर किया गया है। समीक्षा के दौरान एडमिन ब्लॉक परिसर के विभिन्न ब्लॉकों में फायर सेफ्टी, पानी और इलेक्ट्रीफिकेशन की समस्या पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उसे दुरूस्त रखने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को दिए। उन्होंने निचले स्टॉफ और सिक्युरिटी गार्ड का प्रशिक्षण दिलाये जाने के निर्देश भी दिए। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in