Five new cases of corona found in Barwani district, 16 recovered
Five new cases of corona found in Barwani district, 16 recovered

बड़वानी जिले में मिले कोरोना के पांच नये मामले, 16 स्वस्थ हुए

बड़वानी, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में जहां लगातार कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं पुराने मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में जिले में बीते 24 घंटों में कोरोना के पांच नये मामले सामने आए हैं, जबकि 16 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंचे हैं। बड़वानी की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनीता सिंगारे ने गुरुवार को बताया कि जिले में बीते 24 घंटों में प्राप्त रिपोर्ट में पांच नये व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 309 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें अंजड़ की 33 वर्षीय पुरुष, निहाली की 23 वर्षीय महिला, उपला का 61 वर्षीय पुरुष, ठीकरी का 32 वर्षीय पुरुष, निवाली 30 वर्षीय पुरुष शामिल है। वहीं, जिले में 16 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं और उन्हें गुरुवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर अपने घर रवाना किया गया। सीएमएचओ डॉ. सिंगारे के अनुसार, जिले में अब तक कुल 2818 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से अभी तक 2732 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब जिले में सक्रिय मरीज 58 है, जिनका उपचार जारी है। वहीं, जिले में अभी तक कोरोना से 28 लोगों की मृत्यु हुई है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in