five-months-of-patanjali39s-organization-meeting-in-independence-park-after-11-months
five-months-of-patanjali39s-organization-meeting-in-independence-park-after-11-months

11 माह बाद स्वतंत्रता पार्क में हुई पतंजलि के पांचों संगठन की बैठक

गुना, 07 फरवरी (हि.स.)। स्वतंत्रता पार्क में रविवार को पतंजलि योग पीठ परिवार के पांचों संगठन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पतंजलि योग पीठ परिवार के भारत स्वाभिमान न्यास, महिला पतंजलि योग समिति, पतंजलि किसान सेवा समिति और युवा भारत संगठन के कार्यकर्ताओं की मासिक मीटिंग लगभग 11 माह बाद पतंजलि योग समिति राज्य प्रभारी कृष्ण योगेंद्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी बाबूलाल यादव, भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी गोविन्द दुबे, युवा भारत से सह राज्य प्रभारी वीरेंद्र धाकड़, युवा भारत जिला प्रभारी नीलेश रघुवंशी, पतंजलि योग समिति जिला उपाध्यक्ष डॉ एमके विश्वास, पतंजलि योग समिति जिला महामंत्री सतीश शर्मा, योग शिक्षक चंचल भौमिक, घनश्याम राजौरिया, ओपी शर्मा, बहन रानी शर्मा, सुनीता रघुवंशी, मोहनी भार्गव, सह मीडिया प्रभारी नरोत्तम यादव, सोशल मीडिया प्रभारी सचिन यादव, शिवकुमार शर्मा आदि लोग शामिल हुए। कृष्ण सिंह रघुवंशी ने बताया कि बैठक में तय किया गया है कि पतंजलि योग समिति की विगत वर्षों में जो योग कक्षाएं संचालित होती थी कोरोना महामारी के चलते उनको बंद कर दिया था लेकिन कोरोना पर विजय पाने के बाद अब धीरे-धीरे उनको प्रारंभ कर दिया जाए। स्वतंत्रता पार्क में योग कक्षा विगत माह से ही प्रारंभ कर दी गई है। इसके बाद शास्त्री पार्क में सब्जी मंडी में पानी की टंकी के नीचे जो योग कक्षा भी विगत 2 माह पहले से प्रारंभ कर दी गई है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी योग कक्षाएं संचालित हो रही हैं। साथ ही आशीर्वाद हॉस्पिटल रोड पर विद्यासागर पार्क में भी विगत 15 दिवस पूर्व एक योग कक्षा जो पहले चलती थी उसको फिर से प्रारंभ कर दिया गया है। आगे यह तय किया है कि शहीद पार्क और ज्योति टॉकीज के सामने वाले पार्क में भी जल्दी ही योग कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी साथ ही यह भी तय किया गया है कि सभी विभागों में बात करके उन्हें अगर योग सीखना चाहते हैं तो 5 दिवसीय योग शिविर लगाकर योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in