fire-breaks-out-in-ac-coach-of-visakhapatnam-nizamuddin-express
fire-breaks-out-in-ac-coach-of-visakhapatnam-nizamuddin-express

विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस के एसी कोच में लगी आग

ट्रेन में मौजूद स्टॉफ ने जंगल में रोकी ट्रेन, आग को बुझाया ग्वालियर, 22 जून (हि.स.)। मंगलवार को झांसी से ग्वालियर की ओर आ रही विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस में आग लग गई। आग एसी कोच के इलेक्ट्रोनिक बोर्ड के पैनलों में शॉर्ट सर्किट की वजह से लग गई थी। ट्रेन में मौजूद टीटीई ने तुरंत स्टॉफ को आग की जानकारी दी। जिसके बाद कर्मचारियों ने जंगल ट्रेन की चेनपुलिंग कर ट्रेन को रोका व ट्रेन में रखे उपकरणों से आग को पूरी तरह बुझाया गया। ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर सीएंडडब्ल्यू, इंजीनियरिंग, स्टेशन प्रबंधक कोच में पहुंचे व जांच की। जानकारी के अनुसार विशाखापटनम से हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) ट्रैक पर दौड़ रही ट्रेन करीब एक बजे झांसी पहुंची। यहां से रवाना होकर ट्रेन अपने निर्धारित समय दतिया स्टेशन पर ठहराव लेकर ग्वालियर स्टेशन की ओर बढ़ी। झांसी-ग्वालियर रेलवे खंड के कोटरा सिंध पुल के पास पोल क्रमांक 1175 पर ट्रेन की एसी कोच बी-2 से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। इस समय एसी कोच में 4 यात्री मौजूद थे। टीटीई की सूचना पर ट्रेन में आग की लपटें उठती देख स्टॉफ ने चेन पुलिंग कर दी। इससे ट्रेन रुक गई। इसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन में रखे दमकल उपकरणों से इलेक्ट्रानिक पैनल में लगी आग को बुझाया। इसके बाद पूरी ट्रेन को रोक कर चेक किया गया। करीब आधा घंटे ट्रेन को रोक कर रखा गया। ट्रेन को आगामी स्टेशन डबरा तक लेकर आया गया, जहां वरिष्ठ अधिकारियों ने एक बार फिर कोच की जांच कर कर्मचारियों से पूछताछ की। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in