fir-on-seller-including-manager-who-disturbed-the-ration-of-the-poor
fir-on-seller-including-manager-who-disturbed-the-ration-of-the-poor

गरीबों के राशन में गड़बड़ी करने वाले प्रबंधक सहित विक्रेता पर एफआईआर

गरीबों के राशन में गड़बड़ी करने वाले प्रबंधक सहित विक्रेता पर एफआईआर गुना 26 फरवरी (हि.स.) । म्याना थाना क्षेत्र के ग्राम खैरीखता की पीडीएस दुकान पर राशन वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है। जिसके बाद प्रबंधक के साथ-साथ तत्कालीन व वर्तमान विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद यह कार्रवाई सामने आई है। जानकारी के मुताबिक फरियादी सहायक आपूर्ति अधिकारी तुलेश्वर कुर्रे ने म्याना थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया है कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान खैरीखता के पूर्व विक्रेता योगेश बरेला द्वारा पीओएस मशीन में दर्ज खाद्यान्न गेहूं 539.15 किग्रा, चावल 99.10 किग्रा, चावल 260.98 किग्रा, गेहूं 258.18 किग्रा, चना 15.14 किग्रा, शक्कर 536 किग्रा, नमक 24.71 किग्रा को वर्तमान विक्रेता को चार्ज में नहीं दिया गया। यही नहीं जांच के दौरान मौके पर भी यह राशन नहीं मिला। पूर्व विक्रेता योगेश बारेला द्वारा 4 लाख 18 हजार 661 रुपए की शासकीय खाद्यान्न सामग्री में गड़बड़ी प्रबंधक अशोक टुंडेले की सहभागिता से किया जाना पाया गया। वर्तमान विक्रेता चन्द्रभान बारेला ने भी माह जनवरी व फरवरी 2021 का स्टॉक होने के बाद भी ग्राम दगडफला के ग्रामीण उपभोक्ताओं को बाजरा, गेहूं, चावल बांटना नहीं पाया गया। पूर्व विक्रेता योगेश बारेला से आधा अधूरा चार्ज लिया जाना पाया गया। समिति द्वारा स्टॉक की राशि जमा नहीं करवाना तथा पूर्व विक्रेता को सहयोग करने के रूप में अनुबंध की शर्त का उल्लंघन करना पाया गया है। इस तरह पुलिस ने तुलेश्वर कुर्रे की शिकायत व अन्य दस्तावेजों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ ईसी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in