FIR lodged against director of Kakshi Agro Limited on illegal storage and sale of fertilizers and pesticides
FIR lodged against director of Kakshi Agro Limited on illegal storage and sale of fertilizers and pesticides

उर्वरक एवं कीटनाशकों के अवैध भंडारण एवं विक्रय पर काक्षी एग्रो लिमिटेड के डायरेक्टर पर एफआईआर दर्ज

जबलपुर,29,दिसम्बर(हि.स.)| उर्वरक एवं कीटनाशक का अवैध रूप से भंडारण एवं विक्रय करते पाये जाने और काक्षी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड इंदौर ब्रांच जबलपुर समदडिय़ा ग्रीन सिटी के नाम से बिना लायसेंस के व्यवसाय करने पर कृषि विभाग द्वारा राजेश विश्वकर्मा और फूल सिंह लोधी के विरूद्ध मंगलवार को पुलिस थाना माढ़ोताल में एफआईआर दर्ज कराई गई है। कृषि विभाग की ओर से माढ़ोताल पुलिस थाना में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रश्मि परसाई ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में बताया गया कि 22 दिसंबर को खजरी खिरिया बाईपास के पास अमर कृषि फार्म में स्थित अन्नपूर्णा एग्रो सेल्स फैक्ट्री गोदाम में आरोपी मयंक खत्री निवासी बीटी कम्पाउंड थाना गढ़ा के विरूद्ध नकली खाद एवं नकली कीटनाशक, नकली फफूंद नाशक, अवैध निर्माण, ब्रांडेड कंपनियों के नाम से मिक्सिंग, ब्रांडिंग एवं किसानों को विक्रय किये जाने की कार्यवाही की गई थी। साथ ही आरोपी मयंक खत्री द्वारा अपने फैक्ट्री में निर्मित 9 ड्रम नकली उर्वरक तथा नकली कीटनाशक फूल सिंह लोधी को दिया था। जिसकी थाना माढ़ोताल द्वारा जब्ती की कार्यवाही भी की गई थी। जब्तशुदा नकली उर्वरक एवं कीटनाशक की जांच के दौरान राजेश कुमार विश्वकर्मा और फूलसिंह लोधी द्वारा उर्वरक एवं कीटनाशक का अवैध रूप से भंडारण एवं विक्रय करना पाया गया। साथ ही धमाका, हरियाली ब्रांडनेम एवं अन्य पैकिंग मटेरियल के लेवल व रेपर एवं ड्रम में काला घोल पाया गया। अनेक प्लास्टिक की बाटलों में बिना लेबल की सामग्री पाई गई। इसलिए काक्षी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजेश कुमार विश्वकर्मा तथा फूल सिंह लोधी के विरूद्ध कीटनाशक अधिनियम, उर्वरक नियंत्रण आदेश और आवश्यक वस्तु अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में अपराध पंजीबद्ध किया गया। हिन्दुस्थान समाचार /ददन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in