Finance Minister inaugurated construction works of one crore 45 lakh and performed Bhoomi Pujan
Finance Minister inaugurated construction works of one crore 45 lakh and performed Bhoomi Pujan

वित्त मंत्री ने एक करोड़ 45 लाख के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

मन्दसौर, 09 जनवरी (हि.स.) । वित्त, वाणिज्यकर, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा ने शनिवार को 81.22 लाख से निर्मित होने वाले सर्व सुविधायुक्त नवीन नगर परिषद कार्यालय पिपलियामंडी, 37.20 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले वार्ड क्रमांक 5 में शॉपिंग काम्पलेक्स का भूमि पूजन किया। साथ ही 27.21 लाख के निर्मित वार्ड क्रमांक 12 में मांगलिक भवन का लोकार्पण भी किया। इस तरह वित्त मंत्री देवड़ा ने 1 करोड़ 45 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के अंत में हितग्राहियों को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान मंत्री देवड़ा ने कहा कि विकास के कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार ने हमेशा विकास के कार्य किए हैं तथा लगातार विकास के कार्य जारी रहेंगे। सरकार के द्वारा जो वादे किए गए हैं वह सभी वादे समय पर पूर्ण भी किए हैं। उन्होंने कहा कि संबल योजना ऐसी योजना थी, जो गरीबों के लिए वरदान का काम करती थी। इस योजना के माध्यम से मृत्यु के पश्चात गरीब परिवार को 5 हजार की अंत्येष्टि सहायता प्राप्त होती थी। इस योजना को पुनः शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना एवं अन्य सभी योजनाएं फिर से शुरू कर दी गई है। अब सभी योजनाओं का लाभ गरीब परिवार को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से करोड़ों के पैकेज नागरिकों को प्रदान किए। मध्यप्रदेश में भी आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश पर लगातार कार्य किया जा रहा है। विकास कार्य में किसी भी प्रकार की कोई भी कमी रखने नहीं दी जा रही हैं। कार्यक्रम के दौरान जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य, सभी जनप्रतिनिधि, सरपंच, उपसरपंच, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन किसान मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in