fiercely-face-challenges-dubey
fiercely-face-challenges-dubey

चुनौतियों का डटकर सामना करें: दुबे

गुना, 17 मार्च (हि.स.)। जीवन में ऐसा कोई कार्य नहीं जो मनुष्य नहीं कर सके। छात्र जीवन में संयम, दृढ़विश्वास, एकाग्रता, अनुशासन, समय प्रबंधन हो तो किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है। विद्यालयों में आयोजित परीक्षा ही आपकी वास्तविक परीक्षा नहीं हैं, इसके आगे भी जीवन के प्रत्येक मोड़ पर आपके सामने नई चुनौतियां आयेगी उनसे डरकर या भागकर नहीं डटकर सामना करने से आप जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। अत: धैर्य व आत्मविश्वास व एकाग्रता के साथ आप परीक्षा की तैयारी कीजिए। यह सलाह विद्या भारती के प्रादेशिक सचिव शिरोमणी दुबे ने छात्र-छात्राओं को दी। वे बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर महावीरपुरा में मेधावी विद्यार्थी कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशालां कक्षा 10वी एवं 12वी बोर्ड परीक्षा के साथ ही अन्य परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए विद्यार्थीयों के मार्गदर्शन हेतु आयोजित की गई थी। सर्वाधिक अंक लाने के तरीके बताए द्वितीय सत्र में विद्याभारती मध्यक्षेत्र प्रशिक्षण प्रमुख देवकीनन्दन चौरसिया ने पी.पी.टी के माध्यम से भैया/बहनों को परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने के लिए तैयारी एवं सावधानियां रखने के तरीके समझाए एवं समय प्रबंधन व प्रश्न-पत्र संबधी आवश्यक जानकारीयाँ दी। इस दौरान विभाग समन्वयकचन्द्रहंस पाठक, विद्यालय संचालन समिति के सचिव महेन्द्र सिंह रघुवंशी उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यशाला मे छात्रों को मार्गदर्शन पूर्व प्राचार्य वीके जैन, प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय योगश तिवारी, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य आशिफ खान ने दिया। साथ ही विद्यार्थियों की जिज्ञासा भी शांत की। कार्यक्रम के अंत में सत्र 2020 में हाईस्कूल परीक्षा में प्रांत में द्वितीय स्थान प्राप्त भैया अभिषेक धाकड़ एवं जिले में तृतीय स्थान प्राप्त भैया उदय भार्गव को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in