कोरोना का डर, महाराष्ट्र, केरल से आने वालों की होगी जांच

fear-of-corona-those-coming-from-maharashtra-kerala-will-be-investigated
fear-of-corona-those-coming-from-maharashtra-kerala-will-be-investigated

मुरैना, 23 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र एवं केरल में कोरोना के मामले बढऩे से स्थानीय जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। चूंकि मुरैना में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया, इसलिए प्रशासन इस मामले में सतर्कता बनाए हुए हैं। यह बात जिलाधीश बी कार्तिकेयन ने मंगलवार को क्रायसिस मैनेजमेंट की बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों से कही। इस अवसर पर बैठक में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सबलगढ विधायक बैजनाथ सिंह कुशवाह, मुरैना विधायक राकेश मावई जुड़े। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज, अपर कलेक्टर उमेश प्रकाश शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर सहित संबंधित विभागों के जिलाधिकारी प्रस्तुत थे। जिलाधीश बी कार्तिकेयन ने कहा कि कोविड हम सबके लिये गंभीर बीमारी है। इससे बचने के लिये सतर्क रहे। मास्क का उपयोग करें, सेनेटाइजर लगायें और दो मीटर की दूरी अवश्यक बनायें। उन्होंने कहा कि नगर निगम और नगरीय निकाय प्रतिदिन कचरा उठाने वाली गाडिय़ों पर कोविड से बचने के लिये आवश्यक सावधानियों के जिंगल बनाकर तैयार किये जायें और उन्हें बजवाया जाये। शहरों के प्रमुख बाजारों, प्रमुख चौराहों पर पोस्टर बैनर में कोविड से बचने के लिये मास्क लगायें। इस प्रकार के संदेश लिखवाये जायें। उन्होंने कहा कि जो लोग मास्क का उपयोग नहीं करते हैं उन पर निश्चित राशि का जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने कहा कि दुकानदार भी अपनी दुकान पर सेनेटाइजर एवं मास्क रखें जो भी व्यक्ति सामग्री लेने के लिये आता है उसे सामग्री अवश्य दें और उसे बिना मास्क के आता है तो उसे एक मास्क अवश्य पहनायें जिसकी राशि समग्री खरीदते समय उस राशि में से काटें। जिलाधीश ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा रेल्वे स्टेशन पर महाराष्ट्र और केरल से आने वाले मुसाफिरों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के लिये टीम गठित कर दी है। यह टीम शीघ्र ही अपनी सर्चिंग का कार्य प्रारंभ करेंगी। उन्होंने कहा कि बैंकों, शासकीय कार्यालयों में सेनेटाइजर उपलब्ध रहे तथा प्रत्येक व्यक्ति मास्क का उपयोग अवश्यक करे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन सभी के लिये कठिनाई का कारण था। इससे बचने के लिये अभी से एतिहात बरतने की जरूरत है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे ने कहा कि कोविड से बचने के लिये सेनेटाइजर मास्क का उपयोग और दो गज की दूरी का पालन करें इस प्रकार का संदेश सोशल मीडिया पर जायेगा तो यह मैसेज सुदूर एवं अंतिम व्यक्ति तक अवश्य पहुंचेगा तो लोग सजग होकर इसका पालन करेंगे। मुरैना विधायक राकेश मावई ने कहा कि पहले जैसे हालत न बनें। समारोह में भीड़ एकत्रित न हो। कार्यक्रमों में रोक लगायें। जिला प्रशासन जो भी निर्णय लेगा उस निर्णय में हम सब सहयोग देंगे। सबलगढ विधायक बैजनाथ सिंह कुशवाह ने कहा कि कोविड एक बहुत बड़ी बीमारी है इससे बचने के लिये हम सभी को अभी से एतिहात बरतनी होगी। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in