Father's name revised in school records of two students on Commission's intervention
Father's name revised in school records of two students on Commission's intervention

आयोग के हस्तक्षेप पर दो छात्रों के स्कूल रिकॉर्ड में पिता का नाम संशोधित

भोपाल, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के हस्तक्षेप पर सतना जिले के दो स्कूली छात्रों के स्कूल रिकॉर्ड में उनके पिता का नाम संशोधित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी, सतना ने आयोग को इस आशय का प्रतिवेदन भेजा है। मानव अधिकार आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मामला वर्ष 2020 का है। आयोग में दर्ज प्रकरण क्र. 2057/सतना/2020 के अनुसार बाल्मीकि मोहल्ला, सिंधी कैंप, तहसील रघुराजनगर, जिला सतना निवासी आवेदक मो. सफी अहमद अंसारी ने आयोग को आवेदन भेजकर मांग की थी कि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोलगवां में शिक्षारत उसके दो पुत्रों मो. रहीस और मो. अनीस के शाला अभिलेखों में पिता का नाम मो. सफीक लिखा हुआ है, जबकि सही नाम मो. शफी अहमद अंसारी है। अतः उनके पुत्रों के अभिलेखों में पिता के नाम सुधार करा दिया जाये। आयोग द्वारा मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सतना से रिपोर्ट मांगी गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी ने आयोग को बताया है कि छात्र मो. रहीस अंसारी और मो. अनीस अंसारी के पिता का नाम शाला अभिलेखों में संशोधित कर दिया गया है। मामले का अंतिम निराकरण हो जाने के पश्चात यह प्रकरण आयोग में नस्तीबद्ध कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in