father-and-son-were-selling-drugs-and-cough-syrup-from-home-arrested
father-and-son-were-selling-drugs-and-cough-syrup-from-home-arrested

पिता-पुत्र घर से बेच रहे थे नशीली दवाएं और कफ सीरप, गिरफ्तार

जबलपुर, 06 फरवरी (हि.स.)। ओमती थानांतर्गत पुलिस ने मेडिकल स्टोर्स संचालकों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की, जो प्रतिबंधित नशे की गोलियां, कफ सिरप सहित अन्य दवाएं बेच रहे थे। पुलिस की टीम ने शनिवार को नया मोहल्ला निवासी शेख रमजान के घर पर छापा मारकर लाखों रुपए की नशे की गोलियां, कफ सिरप सहित अन्य दवाएं बरामद कर आरोपी के खिलाफ ड्रग्स एवं कास्मेटिक एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि नया मोहल्ला निवासी शेख रमजान की बड़ी ओमती में कुदरत मेडिकल स्टोर्स के नाम से दुकान है, जहां से वह दवाओं की बिक्री करता है, लेकिन दवा दुकान की आड़ में शेख रमजान अपने बेटे फैजान के साथ मिलकर घर से नशे की गोलियां, कैप्सूल, इंजेक्शन, कफ सिरप नशा करने वालों को मंहगे दामों में बेचता था। लम्बे समय से नशे का कारोबार कर रहे पिता-पुत्र के बारे में क्राइम ब्रांच की टीम को जानकारी मिली, जिसपर पुलिस ने आज नया मोहल्ला स्थित उसके घर पर दबिश दी, जहां तलाशी लेने पर एक कमरे में कफ सीरप Kufdeine एक पेटी जिसमे 150 शीशी, Maharex 9 पेटी जिसमे 1080 शीशी, Onerex 3 पेटी जिसमे 360 शीशी, Teb. Spasmo-proxyvon plus 34 बाक्स कुल 4896 टेबलेट, Spas-Trancan Plus 23 बाक्स कुल 3312 टेबलेट, Capsules-Proxymed Spas 14 बॉक्स कुल 3360 कैप्सूल व सीरिंज के 7 डिब्बे जिसमे 700 सीरिंज रखी हुई मिलीस जिनका मूल्य लगभग तीन लाख रुपये है। साथ ही पिता शेख रमजान के पास से बिक्री के 44 हजार 290 रुपए व बेटे फैजान के पास से 4450 रुपये बरामद किए है। पुलिस पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 328 भादवि एवं 5, 6, 9, 10 ड्रग्स एवं कास्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। हिन्दुस्थान समाचार /ददन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in