fasting-period-of-40-days-in-christian-community-started-with-ash-wednesday
fasting-period-of-40-days-in-christian-community-started-with-ash-wednesday

राख बुधवार के साथ शुरू हुआ ईसाई समुदाय में 40 दिनों का उपवास काल

याद करेंगे प्रभु यीशु मसीह का बलिदान अनूपपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। ईसाई समुदाय के श्रद्धालु 40 दिनों तक दुख-भोग के दिनों के रूप में मनाएंगे। प्रभु यीशु मसीह के क्रॉस पर दिए बलिदान के पवित्र दिनों की याद में मनाए जाने वाले उपवास की शुरुआत आज राख बुधवार के साथ शुरुआत हो चुकी है। अनूपपुर सहित जिले के सभी चर्चों में 40 दिवसीय उपवास (चालीसा)की शुरुआत राख बुधवार साथ की गई। इस दौरान समाज के लोगों ने प्रार्थना, परहेज और उपवास के साथ अपना अपना समय व्यतीत करेंगे राख बुधवार को भस्म बुधवार भी कहा जाता और आज से उपवास की शुरुआत हो चुकी हैं जो 2 अप्रैल गुड फ्राइडे तक चलेंगा। बुधवार को श्रद्धालु माथे पर क्रॉस का चिन्ह बना कर गिरजा घरों में प्रवेश कर प्रार्थना की। शहर के सभी कैथोलिक और प्रोटेस्टेंट चर्चों में राख बुधवार पर विशेष प्रार्थना हुई जहां श्रद्धालु प्रभु यीशु की आराधना की। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in