farmers-jammed-highway-for-one-hour-two-km-long-queue-of-vehicles
farmers-jammed-highway-for-one-hour-two-km-long-queue-of-vehicles

किसानों ने एक घंटे हाइवे किया जाम, वाहनों की दो किमी लंबी लगी कतार

गुना, 08 अप्रैल (हि.स.) । बीनागंज के समीप नेशनल हाईवे-46 पर गुरुवार की शाम किसानों ने चक्काजाम कर जमकर नारेबाजी की। करीब एक घंटे तक लगे जाम में हाइवे के दोनों ओर दो किमी लंबी वाहनों की कतार लग गई। किसानों का आरोप था कि बीनागंज मंडी में व्यापारी धनिया और चना की फसल कम दाम में खरीद रहे हैं, जिसके विरोध में प्रदर्शन किया है। हालांकि, शाम 5.30 बजे एसडीएम चाचौड़ा मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश देकर जाम खुलवाया। साथ ही उन्होंने कहा कि गुरुवार को मंडी में व्यापारियों की संख्या कम थी और कैश का भी मामला था, जिसकी वजह से फसलों की खरीदी के भाव कम थे। शुक्रवार से मंडी का पहले की तरह संचालन होगा। एसडीएम ने इस संबंध में व्यापारियों के साथ भी बैठक की। नेशनल हाईवे 46 पर किसानों ने सडक़ पर पत्थर और कटीले वृक्ष की टहनियों को रखकर गुरुवार की शाम चक्काजाम कर दिया। किसानों का कहना था कि बीनागंज मंडी में व्यापारी फसल को कम दामों में खरीद रहे हैं, जिसकी वजह से उनको चक्काजाम करना पड़ा। एक घंटे तक चले चक्काजाम के दौरान मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। एसडीएम वीरेंद्र सिंह का कहना था कि गुरुवार को मंडी मे फसल खरीदी का भाव काम रहा। इसके पीछे की वजह यह थी कि व्यापारी मंडी में कम संख्या में बैठे थे। वहीं दूसरी ओर मंडी में नगदी की कमी भी रही। उन्होंने कहा कि व्यापारी शुक्रवार से आ जाएंगे, जिसके बाद फसलों के भाव में दिक्कत नहीं रहेगी। बीनागंज स्थित नेशनल-46 पर किसान चक्काजाम के दौरान सुरक्षित शारीरिक दूरी भी भूले, तो उनके चेहरों पर मास्क भी नहीं थे। एसडीएम ने वीडियो पुलिस को दिया एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने कहा कि बीनागंज नेशनल हाईवे-46 पर करीब 500 किसानों ने चक्काजाम किया है। इस दौरान किसानों के चेहेरे पर मास्क भी नहीं थे। उन्होंने कोविड गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया है। इसको लेकर उन्होंने वीडियो पुलिस को सौंप दिया है। वीडियो में जो भी उल्लंघन करते दिखाई देंगे, उनके खिलाफ नियामानुसार कार्रवाई होगी। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in