farmers-can-register-till-february-20-to-purchase-wheat-on-support-price
farmers-can-register-till-february-20-to-purchase-wheat-on-support-price

समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के लिए 20 फरवरी तक पंजीयन करा सकते हैं किसान

अनूपपुर, 01 फरवरी (हि.स.)। रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूँ खरीदी हेतु क्रमश: राजेन्द्रग्राम, बेनीबारी, भेजरी, अनूपपुर, दुलहरा, जैतहरी, निगवानी एवं कोतमा में किसान पंजीयन केन्द्र बनाये गये हैं। रबी विपणन वर्ष में एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूँ का समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी अंबोज श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि इसका पंजीयन 25 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है, जो 20 फरवरी तक चलेगा। जो प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक (रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर) का समय निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त किसान एप से स्वयं के मोबाईल एवं कियोस्क सेन्टर से भी पंजीयन कर सकेगा। सिकमी/बटाईदार आवेदनकर्ता का उपार्जन हेतु अधिकतम अनुबंधित कुल रकबा 5 हेक्टेयर से अधिक नहीं होगा। सिकमी/बटाईदार अनुबंध की प्रति पंजीयन कराने वाले व्यक्ति/कृषक द्वारा संबंधित तहसीलदार को दस्तावेज उपलब्ध कराए जाने के पश्चात् तहसीलदार द्वारा स्वीकृति के बाद उपरोक्त समिति स्तर पर ही पंजीयन करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि पंजीयन तिथि तक ही पंजीयन किए जा सकेंगे। पंजीयन तिथि में वृद्घि नहीं की जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की है कि विक्रय किए जाने हेतु इच्छुक किसान समर्थन मूल्य पर गेहूँ के विक्रय हेतु अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर अपना पंजीयन करायें। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in