faces-of-beneficiaries-blossomed-after-getting-first-installment-for-prime-minister39s-residence
faces-of-beneficiaries-blossomed-after-getting-first-installment-for-prime-minister39s-residence

प्रधानमंत्री आवास के लिए पहली किश्त पाकर खिल उठे हितग्राहियों के चेहरे

छिंदवाड़ा, 17 मार्च (हि.स.)। हर किसी का सपना होता है कि उसकी सर पर पक्की छत हो, जिसमें वह अपने परिवार के साथ बारिश, धूप की चिंता किए बगैर सुरक्षित और खुशनुमा जीवन व्यतीत कर सकें। जरूरतमंदों का यह सपना पूरा करने का जिम्मा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना ने लिया है। इससे छिंदवाड़ा जिले के भी कई लाभार्थियों को पक्के आवास मुहैया हुए हैं और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। इसी कड़ी में नगरोदय कार्यक्रम के अंतर्गत जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छिंदवाड़ा शहर के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बीएलसी घटक के अंतर्गत सातवीं डीपीआर के 1768 हितग्राहियों के खातों में एक-एक लाख रुपए की पहली किश्त की राशि डाली गई तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। अब इन हितग्राहियों द्वारा इस राशि से अपने सपनों के घर की नींव डालकर उसका निर्माण प्रारंभ किया जा सकेगा। नगरोदय कार्यक्रम में पहुंचे छिन्दवाड़ा शहर के लाभार्थी हितग्राहियों वार्ड नं 40 की अनीता कराडे व ममता फुंसकर, वार्ड नं. 35 के राजू यादव, वार्ड नं. 22 के युसुफ अंसारी, वार्ड नं. 38 की बहना बाई चौबितकर और वार्ड नं. 21 की रीना साहू ने खुशी व्यक्त करते हुए छिंदवाड़ा शहर के सभी हितग्राहियों की तरफ से शासन को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम आवास निर्माण के लिए प्रथम किश्त की राशि मुख्यमंत्री के हाथों और राशि का चेक प्रतीक स्वरूप जिले के कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त हुआ तो यह खुशी और बढ़ गई है। नगर पालिक निगम के आयुक्त हिमांशु सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के बीएलसी (लाभार्थी आधारित निर्माण ) घटक के तहत शासन द्वारा प्रत्येक आवास निर्माण के लिए 2.50 लाख रुपये का अनुदान दिया जाता है। जिसके तहत इन हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि जारी की गई है। जिससे वे अपने सपनों के आवास का निर्माण अपनी भूमि में प्रारंभ कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इन हितग्राहियों को अगली किश्तें भी नियमानुसार समय-समय पर प्रदाय की जाएंगी। हिन्दुस्थान समाचार/संदीपसिंह चौहान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in