अपडेट.. उज्जैन एसपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधड़ी
अपडेट.. उज्जैन एसपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधड़ी

अपडेट.. उज्जैन एसपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधड़ी

उज्जैन, 31 जुलाई (हि.स.)। कुछ बदमाशों द्वारा उज्जैन एसपी की फेसबुक आईडी को हैंक कर फर्जी आईडी बनाते हुए रुपये मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साइबर सेल की टीम बदमाश की जानकारी जुटा रही है। माधव नगर थाना पुलिस ने बताया कि बदमाश द्वारा एसपी की फेसबुक आईडी को हैंग करने के बाद फर्जी आईडी बनाई है, जिसमें प्रोफाइल एसपी के फोटो और नाम से ही है। उनकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल दोस्तों को बदमाश ने मैसेंजर पर मैसेज भेजकर 10 से 15 हजार रुपये की मांग करते हुए बताया कि उसकी बेटी का एक्सीडेंट हो गया है जिसके लिए रुपयों की आवश्यकता है। रुपये गूगल पे के माध्यम से भेज दिया जाएं, जिसे जल्द से जल्द वापस लौटा दिया जाएगा। दोस्तों को जब यह मैसेज प्राप्त हुआ तो उन्होंने फोन पर एसपी मनोज कुमार से बात की। जिसके बाद मामला सामने आ गया एसपी ने तत्काल फर्जी आईडी को बंद कराया और मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू की। हिन्दुस्थान समाचार /गजेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in