experts-gave-their-views-on-the-seventh-world-yoga-day
experts-gave-their-views-on-the-seventh-world-yoga-day

सातवें विश्व योग दिवस पर विशेषज्ञों ने रखे अपने विचार

अनूपपुर, 16 जून (हि.स.)। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में योग संकाय एवं योग विभाग द्वारा आयोजित कोविड -19 का मुकाबला करने के लिए योग और पारंपरिक उपचारों की भूमिका पर 15 से 30 जून तक चलने वाले योग पखवाड़ा सातवें विश्व योग दिवस एवं सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के द्वितीय दिवस बुधवार को देश के विभिन्न भागों से लगभग 350 प्रतिभागी सिसको वेबेक्स, यूट्यूब एवं फेसबुक लाइव सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े। दूसरे दिन प्रायोगिक योगाभ्यास में योग प्रशिक्षक जगतगुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय चित्रकूट उत्तर प्रदेश जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा प्रयोगिक सत्र में योगाभ्यास , प्राणायाम,शिथलीकरण,ध्यान आदि में सावधानी लाभ हानि की जानकारी दी। विशेषज्ञ सहायक प्राध्यापक, योग विभाग हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला डॉ सत्यप्रकाश पाठक ने योग चिकित्सा का पाठ्य सर्वेक्षण पर योग चिकित्सा का उल्लेख करते हुये देश में चल रहें योग पाठ्यक्रम विश्वविद्यालयों मे सभी योग चिकित्सा की बारीकियों को बताया साथ ही अनेकों रोगों पर आसनों एवं प्राणायामों के प्रभावों,एवं योग एवं आहार के माध्यम से मानव शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य को कैसे प्राप्त कर सकता है कि जानकारी दी। संस्थापक योग प्राण विद्या आश्रम थैली तमिलनाडु विंग कमांडर एनजे रेड्डी ने एकीकृत योग प्राण विद्या का उपयोग कर प्रतिरक्षा को बढ़ाना और बनाए रखने के बारे में बताया कि प्राण विद्या के माध्यम से मानव समाज अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता को कैसे बढ़ा कर कायम रख सकता है। उन्होंने बताया कि कोविड -19 वैश्विक महामारी में योग प्राण विद्या के माध्यम से कैसे बचा जा सकता है। प्राण विद्या की अनेक नई नई पद्यतियों को भी बताया। जो आज के समय मे बहुत ही लाभप्रद हैं। महामारी के दौरान आहार कैसा होना चाहिए। इस पर भी अनुभव साझा किया। इसमें कार्यशाला के निर्देशक एवं अधिष्ठाता योग संकाय प्रो. आलोक श्रोत्रिय,डॉ. प्रवीण कुमार गुप्ता, डॉ. संदीप ठाकरे, प्रो.जितेंद्र कुमार शर्मा, डॉ.श्याम सुंदर पाल, गुरुनाथ करनाल एवं विवेक नेगी शामिल रहें। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in