everyone-should-fulfill-their-responsibility-in-making-self-reliant-madhya-pradesh-minister-of-state-patel
everyone-should-fulfill-their-responsibility-in-making-self-reliant-madhya-pradesh-minister-of-state-patel

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने में सभी निभाएं अपनी जिम्मेदारी : राज्यमंत्री पटेल

दमोह, 10 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुम्मकड़ एवं अद्र्ध घुम्मकड़ जन जाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राज्यमंत्री राम खेलावन पटेल ने बुधवार को दमोह में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है। इसी तारतम्य में प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने संकल्प लिया है कि हम सबसे पहले प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएंगे। सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी सब अपनी जिम्मेदारी निभाएं। जिसकी जो जिम्मेदारी है, उसे पूरा करें। हितग्राही मूलक योजनाए पात्र जन तक पहुंचाई जाएं। योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, सांसद प्रतिनिधि डॉ. आलोक गोस्वामी, जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर अजय श्रीवास्तव सहित अधिकारी मौजूद रहे। राज्यमंत्री पटेल ने प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा के दौरान कहा कि शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। प्रधानमंत्री जी की मंशानुरूप कोई भी पात्र न छूटे। यह शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी भी है। राज्यमंत्री पटेल ने स्व-सहायता समूहों के सबंध में कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतिमाह 150 करोड़ रुपये समूहों को दिये जा रहे हैं। शासन की मंशानुरूप समूहों को मदद करें और उनकी तरक्की में सहभागी बनें। उन्होंने स्व-निधि योजना की समीक्षा में कहा कि प्रवासी मजूदरों और गरीबों के लिए यह महत्वपूर्ण योजना है। इस महत्वाकांक्षी योजना में शत-प्रतिशत लाभ मिले, सभी सबंधित सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान छात्रों के गणवेश सिलाई कार्य समूहों के द्वारा एवं अच्छी प्रगति पर मंत्री पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त की। बैठक के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने छात्रावास बनायें जाने के निर्णय से अवगत कराया। साथ ही कहा सरकार अल्पसंख्यक के लिए पालीटेकनिक कॉलेज और छात्रावास के लिए योजना है। बैठक में जिलापंचायत अल्पसंख्यक कल्याण के अधिकारी और सीईओ जनपद पंचायत मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in