45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका अवश्य लगवाएँ : कृषि मंत्री पटेल

everyone-over-the-age-of-45-must-get-vaccinated-agriculture-minister-patel
everyone-over-the-age-of-45-must-get-vaccinated-agriculture-minister-patel

-टीका उत्सव में सभी वर्ग भागीदारी निभाएँ भोपाल, 11 अप्रैल(हि.स.)। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने नागरिकों से अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिक कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु टीका अवश्य लगवाएँ। मंत्री श्री पटेल ने हरदा प्रवास के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने पूरे देश में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करने के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीका लगना है। श्री पटेल ने कहा कि जहाँ-जहाँ टीके लगाए जा रहे हैं, वहाँ नेहरू युवा केंद्र और अन्य सामाजिक संगठन सभी अपनी-अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने टीकाकरण के लिए सभी वर्गों से व्यापक जागरूकता अभियान चलाने और टीकाकरण करवाने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in