everyone-must-get-vaccinated-home-minister-dr-mishra
everyone-must-get-vaccinated-home-minister-dr-mishra

सभी लोग टीकाकरण अवश्य करवाएं : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

भोपाल, 27 जून (हि.स.)। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आमजन से कोरोना वैक्सीन लगवाने का आव्हान किया हैं। दतिया जिले में प्रवास के दौरान उन्होंने रविवार को ग्राम कुरथरा में आयोजित खाद्यान वितरण कार्यक्रम में 150 पात्र एवं जरूरतमंदों को खाद्यान सामग्री की किट निःशुल्क प्रदाय की। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देशवासियों को नि:शुल्क वैक्सीन प्रदाय की जा रही है। कोरोना के संकट से निपटने के लिए सभी का दायित्व है कि वह कोरोना वैक्सीन के डोज़ लगवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में केंद्र और राज्य सरकार गरीबों को नि:शुल्क खाद्य सामग्री प्रदान कर रही है। सरकार दृढ़ संकल्पित होकर किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने देगी। उन्होंने बताया कि प्रदाय की गई खाद्यान किट में गेहूँ, चावल, दाल, शक्कर, चाय पत्ती, सब्जी, मसाले, मास्क, सेनेटाईजर सहित अन्य दैनिक जरूरत की वस्तुएँ शामिल हैं। लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को साकार कर रही है सरकार गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया प्रवास के दौरान ग्राम सतारी में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए यह कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार जनता के साथ हर कदम पर खड़ी हुई है। कोरोना महामारी में जनता को राहत प्रदान करने के सारे उपाय सरकार ने किए। निरंतर विकास के कार्य भी कराए जा रहे हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्राम सतारी में 95 लाख 78 हजार के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं 47 लाख की लागत के कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम सतारी में 27 लाख 78 हजार की लागत से बनी गौ-शाला का लोकार्पण गौ-माता को चारा खिलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। आगामी दो माह में क्षेत्र में 75 लाख 29 हजार की लागत के 11 अन्य निर्माण एवं विकास कार्य प्रारंभ कर दिए जायेंगे। डॉ. मिश्रा ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए शासन की योजनाओं से मिल रहे लाभों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलने में किसी प्रकार की दिक्कत हो, तो उन्हें अवगत कराया जाए। प्रत्येक व्यक्ति को उसकी पात्रता के अनुसार लाभ दिलाए जाने के लिए सरकार कृत-संकल्पित है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in